11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबर आजम फिर बनेंगे वनडे कप्तान, PCB ने रिजवान से मोड़ा मुंह, नये कप्तान की तलाश तेज

Babar Azam: आने वाले दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट में कप्तानी में बदलाव देखने को मिल सकता है. पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को एक पत्र लिखकर कप्तानी और वनडे टीम से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए एक बैठक का अनुरोध किया है. 50 ओवर के प्रारूप में हाल के खराब नतीजों के बाद, मौजूदा कप्तान मोहम्मद रिजवान की कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई है. अब कप्तानी के लिए बाबर आजम का नाम एक बार फिर सामने आ रहा है.

Babar Azam: पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की वनडे कप्तानी खतरे में है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए एक नये कप्तान की तलाश में है. वनडे सीरीज 4 से 8 नवंबर के बीच फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेली जाएगी. नये कप्तान को दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 2027 वनडे विश्व कप तक इस पद पर बनाए रखने की संभावना है. पिछले साल पीसीबी ने रिजवान को वनडे कप्तान नियुक्त किया था और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका में टीम को जीत दिलाई थी. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में हार, उसके बाद घरेलू मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी से शर्मनाक शुरुआती हार और वेस्टइंडीज में उसकी सरजमीं पर सीरीज हार के बाद उनकी कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई. Babar Azam to become ODI captain again PCB search for a new captain after Rizwan

2027 तक कप्तान रह सकते हैं बाबर आजम

जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य कोच माइक हेसन द्वारा 2027 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए बातचीत शुरू करने के बाद, पीसीबी बाबर को वनडे कप्तान बनाने के लिए तैयार है. इसके बाद, पीसीबी ने नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चर्चा की. सूत्रों ने पाकिस्तानी मीडिया चैनल को बताया, ‘एक संभावित उम्मीदवार के साथ भी बातचीत हुई है.’ पीसीबी के एक प्रवक्ता ने जियो न्यूज को बताया कि हेसन ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को भी पत्र लिखकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए आधिकारिक तौर पर कप्तान चुनने के लिए चयन समिति और सलाहकार समिति की एक संयुक्त बैठक बुलाने का अनुरोध किया है.

2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद बाबर ने छोड़ी थी कप्तानी

इसके बाद यह पत्र दोनों समितियों को भेज दिया गया, जिनकी बैठक 20 अक्टूबर को होनी है. प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘वनडे कप्तानी पर अंतिम फैसला 20 अक्टूबर की बैठक में होने की संभावना है.’ रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, रिजवान से वनडे कप्तानी की जिम्मेदारी लेने की दौड़ में सबसे आगे हैं, जबकि अन्य उम्मीदवारों में बाबर आजम और मौजूदा टी20 कप्तान सलमान अली आगा भी शामिल हैं. बाबर इससे पहले 2019 से 2023 तक यह पद संभाल चुके हैं. 2023 के वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.

शान मसूद भी कर चुके हैं कप्तानी

बाबर की जगह शान मसूद को कप्तान बनाया गया था. इस स्टार बल्लेबाज को 2024 विश्व कप के लिए फिर से टी20 कप्तान बनाया गया था, लेकिन टूर्नामेंट के बाद कार्यभार और बल्लेबाजी पर केंद्रित करने की इच्छा का हवाला देते हुए उन्होंने दूसरी बार इस्तीफा दे दिया. पीसीबी ने स्पष्ट किया कि उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए कप्तान पर अभी तक फैसला नहीं किया है, लेकिन सूत्रों ने पाकिस्तानी चैनल को बताया कि प्रमुख दावेदार ने 2027 विश्व कप तक पूरी स्वतंत्रता और आश्वासन मांगा है, जो बाबर आजम भी हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें…

भले ही 8 के स्कोर पर हुए आउट, लेकिन रोहित शर्मा ने दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड

IND vs AUS: नहीं चला हिटमैन का बल्ला, 8 रन बनाकर हुए आउट, Video

पहले वनडे में भारत की बुरी हार, रोहित-कोहली फेल; बल्लेबाजों ने कटाई नाक

मैच फिक्सिंग के लिए लगा था बैन, अब पाकिस्तान की ओर से डेब्यू करेगा यह 38 साल का खिलाड़ी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel