16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इधर इंडिया में चल रहा IPL, उधर ऑस्ट्रेलिया में वीडियो गेम मचा रहा बवाल, जानें क्या है मामला

Australia Cricket Video Game Controversy: इंडिया में IPL में शानदार क्रिकेट जारी है, लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक वीडियो गेम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) अपने खिलाड़ियों के कांट्रैक्ट अधिकारों के कथित उल्लंघन के चलते कानूनी कार्रवाई में फंस गया है. यह विवाद भारत के एक डेवलपर द्वारा विकसित गेम से जुड़ा हुआ है.

Australia Cricket Video Game Controversy: भारत में इस समय IPL चल रहा है, जिसमें धमाकेदार क्रिकेट खेली जा रही है. खिलाड़ी एक से बढ़कर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक नया विवाद सामने आया है. यह मामला एक वीडियो गेम को लेकर हो गया है और यह वीडियो गेम भारत के डेवलपर द्वारा ही विकसित किया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) हाल ही में जारी एक वीडियो गेम को लेकर अपने खिलाड़ियों के साथ कांट्रैक्ट से संबंधित अधिकारों के कथित उल्लंघन के कारण कानूनी विवाद का सामना कर रहा है. कोड स्पोर्ट्स के पत्रकार रॉबर्ट क्रैडॉक के अनुसार, भारतीय कंपनी नॉटिलस मोबाइल के द्वारा विकसित “रियल क्रिकेट” ऐप में “वर्ल्ड क्रिकेट 20” नामक गेम में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की फोटो का कथित रूप से बिना अनुमति उपयोग किया गया है.

फॉक्स क्रिकेट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ACA) ने कई स्टार खिलाड़ियों, जैसे पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, मिशेल मार्श, जोश हेजलवुड, मैट वेड, एडम जाम्पा और टिम डेविड के नाम, फोटो और उनकी तरह दिखने वाले फोटो (NIL) अधिकारों का अधिग्रहण किया है. समस्या तब उत्पन्न हुई जब इन खिलाड़ियों ने इस गेम में अपने NIL के उपयोग की अनुमति नहीं दी, लेकिन यह अब भी उस वीडियो गेम में देखा जा रहा है. हालांकि, ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि जिससे यह साबित हो कि खिलाड़ी स्वयं इस कांट्रैक्ट के उल्लंघन में शामिल थे.

क्रिकेट बोर्ड की प्रतिक्रिया

इस जांच में पाया गया कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं कि खिलाड़ियों की तस्वीरें किसी भी तीसरे पक्ष द्वारा बिना लिखित अनुमति के प्राप्त नहीं की जा सकतीं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड क्रिकेटर्स एसोसिएशन और विनर्स अलायंस से संपर्क किया, जिन्होंने दावा किया था कि उनके पास ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के NIL अधिकारों का लाइसेंस है. हालांकि, CA के अनुरोधों को अनदेखा कर दिया गया, क्योंकि रियल क्रिकेट ऐप पर अभी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की पूरी टीम उपलब्ध है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट में विवाद और कानूनी कार्रवाई

न्यूजीलैंड में यह विवाद और भी गंभीर हो गया, क्योंकि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. बोर्ड का दावा है कि भारतीय डिजिटल गेम रियल क्रिकेट से उनके अधिकारों का उल्लंघन हुआ है, जबकि उन्होंने इस संबंध में कोई अधिकार बेचे ही नहीं थे. हालांकि, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ड्रीम इलेवन गेम से $20 मिलियन से अधिक की कमाई की थी, जिसमें से आधी राशि खिलाड़ियों को दी गई.

विवाद को बढ़ाने वाले इश्यू

इस विवाद को और जटिल बनाता है कि न्यूजीलैंड प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हीथ मिल्स, जो विश्व क्रिकेटर्स एसोसिएशन के प्रमुख भी हैं, रियल क्रिकेट गेम का समर्थन कर रहे हैं. हाल ही में वे निवेश कंपनी विनर्स अलायंस के निदेशक भी बने, जो इस गेम को वित्तीय सहायता दे रही है. इस मामले के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग मुश्किल स्थिति में हैं. दिलचस्प बात यह है कि जब इस वीडियो गेम से संबंधित पहली बार विवाद उठा था, तब ग्रीनबर्ग ACA के प्रमुख थे और अब वे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में निक हॉकले की जगह सीईओ बन चुके हैं.

Cricket 2025 03 24T171124.789
Screenshot from the realcricket game form youtube.

रियल क्रिकेट गेम और उसका प्रभाव

फॉक्स क्रिकेट ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि रियल क्रिकेट एक मोबाइल गेम है, जिसने खुद को “स्टिक क्रिकेट” का आधुनिक संस्करण बताया जाता है. इंस्टाग्राम पर इसके द्वारा कई वीडियो शेयर किए गए हैं. इस गेम के ग्राफिक्स में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बारीकी से दर्शाया गया है- मार्श, स्टार्क और डेविड के चेहरे स्पष्ट रूप से पहचाने जा सकते हैं, हालांकि ट्रैविस हेड को पहचानना मुश्किल है और मैट वेड ऑस्ट्रेलियाई टीम के युवा खिलाड़ी भी कुछ अलग ही दिख रहे हैं. 

एक भी फर्स्ट क्लास या लिस्ट ए मैच नहीं, सीधा आईपीएल में मचाया धमाल, विग्नेश की कहानी है निराली

खिलाड़ी नहीं नीता अंबानी ने ‘हीरा’ खरीदा है, गेंद से बल्लेबाज छलनी, तो संस्कार से पब्लिक का दिल, देखें Video

जिसकी गेंद पर धोनी ने दिखाई बिजली सी तेजी, उसने कहा- दुनिया से बाहर, उनके जैसा…

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel