22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एक भी फर्स्ट क्लास या लिस्ट ए मैच नहीं, सीधा आईपीएल में मचाया धमाल, विग्नेश की कहानी है निराली

Indians vs Super Kings: मुंबई इंडियंस के लिए अपने डेब्यू मैच में ही तीन विकेट चटकाने वाले विग्नेश पुथुर ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे जैसे दिग्गजों को आउट किया. एमए की पढ़ाई कर रहे विग्नेश के पिता एक ऑटो चालक हैं. विग्नेश ने अब तक एक भी लिस्ट ए या फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला है. मुंबई के लिए पहले ही मैच में उन्होंने अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया है.

Indians vs Super Kings: मुंबई इंडियंस ने एक और गुमनाम खिलाड़ी को रातों-रात स्टार बना दिया. क्रिकेट जगत के लिए अब तक अनजान रहे मुंबई इंडियंस के स्पिनर विग्नेश पुथुर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अपने डेब्यू मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट झटक कर प्रभावित किया. मुंबई की टीम रविवार को खेले गये इस मैच को चार विकेट से हार गयी लेकिन केरल के 24 साल के स्पिनर ने अपनी काबिलियत से करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी को भी प्रभावित किया. पुथुर को मैच के बाद धोनी से मिली तारीफ और शाबाशी लंबे समय तक याद रहेगी.

विग्नेश के पिता चलाते हैं ऑटो रिक्शा

ऑटो रिक्शा चालक के बेटे पुथुर ने अब तक प्रथम श्रेणी या लिस्ट ए स्तर का मैच भी नहीं खेला है. केरल के इस चाइनामैन गेंदबाज ने अपने कौशल के साथ दृढ़ता और आत्मविश्वास से क्रिकेट की दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. पुथुर ने चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (53) के साथ शिवम दुबे (09) और दीपक हुड्डा (03) के अहम विकेट चटकाये. मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने मैच के बाद कहा, ‘यह कभी भी आसान नहीं होता है (चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मैच खेलना). यह एक बड़ा मैच होता है. लेकिन जिस तरह से उन्होंने जज्बा दिखाया उसके लिए उसे सलाम करना चाहूंगा.’

दबाव में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं विग्नेश

भारत के इस पूर्व गेंदबाजी कोच ने कहा, ‘वह अपने धैर्य को बनाए रखने और दबाव को शानदार तरीके से संभालने में सक्षम था, उसने वास्तव में हमें मैच में बनाए रखा. उसके प्रदर्शन से बहुत खुश हूं.’ मुंबई इंडियंस ने अतीत में दूर-दराज के इलाकों से जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और क्रृणाल पंड्या जैसी प्रतिभाओं को खोजा है और पुथुर उनकी मजबूत स्काउटिंग (प्रतिभा खोज) प्रणाली का प्रमाण है. मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘यह शानदार है, मुंबई इंडियंस को इसी के लिए जाना जाता है. युवाओं को अवसर देना, स्काउट्स 10 महीने तक ऐसा करते हैं और वह (विग्नेश) उसी का खोज है.’

एमए की पढ़ाई कर रहे हैं विग्नेश

केरल के मल्लापुरम के पुथुर कालीकट विश्वविद्यालय के ‘पीटीएम गवर्नमेंट कॉलेज’ पेरिन्थालमन्ना में अंग्रेजी साहित्य में एमए (परास्नातक) की पढ़ाई कर रहे हैं. उनके पिता ऑटो रिक्शा चलाते है जबकि उनकी मां एक गृहिणी हैं. केरल क्रिकेट लीग और तमिलनाडु प्रीमियर लीग में थोड़े समय के लिए खेलने के अलावा उन्होंने अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट का भी अनुभव नहीं है. स्थानीय लीग में पुथुर की प्रतिभा को देखकर मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम में लेने का मन बना लिया था.

नेट पर रोहित और सूर्या को भी चौंकाया

पुथुर के शिविर में शामिल होने के तुरंत बाद ही उनका प्रशिक्षण शुरू हो गया. इस दौरान उन्हें कोचों से बातचीत करने से लेकर प्रशिक्षण सुविधाओं में एनालिटिक्स और डेटा विशेषज्ञों के साथ काम करने का मौका मिला. यहां से उनकी क्रिकेट यात्रा ने उड़ान भरी और पुथुर ने अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी. पुथुर के पिता सुनील कुमार ने कहा, ‘हमने कभी नहीं सोचा था कि वह पहले मैच में ही खेलेगा. हम बहुत खुश हैं. हमने कभी नहीं सोचा था कि उसे आईपीएल अनुबंध मिलेगा. अब बहुत से लोग हमें बधाई देने के लिए कॉल कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेगा.’

मां की खुशी का नहीं है ठिकाना

पुथुर की मां बिंदु भी बेटे की सफलता से खुश है. बिंदु ने कहा, ‘उसने कल शाम को फोन करके कहा था कि आज रात मुझे खेलने का मौका मिल सकता है. हम कल रात हर गेंद को देख रहे थे और उसने अच्छा प्रदर्शन किया. उसने मैच के बाद रात में लगभग साढ़े 12 बजे फोन किया था.’पुथुर के बचपन के कोच विजयन ने मुंबई के प्रसिद्ध कोच वासु परांजपे के साथ काम किया है. उन्होंने कहा, ‘उसके सामने बहुत समय है. उम्मीद है कि वह और भी बहुत सी ऊंचाइयां हासिल करेगा. वह बहुत अनुशासित है और उसने बाएं हाथ की कलाई की स्पिन जैसी कठिन कला पर कड़ी मेहनत की है.’

ये भी पढ़ें…

जिसकी गेंद पर धोनी ने दिखाई बिजली सी तेजी, उसने कहा- दुनिया से बाहर, उनके जैसा…

विकेट के पीछे थे धोनी, डेब्यू करने आए ‘झारखंड के गेल’, CSK vs MI मैच में रॉबिन मिंज का स्पेशल मोमेंट

जोफ्रा आर्चर और ‘ब्लैक टैक्सी’; हरभजन सिंह ने ये क्या कर डाला, बोला कुछ ऐसा मच गया भारी बवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel