13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया को मिल गया दूसरा गिलक्रिस्ट, 21 साल बाद विकेटकीपर कैरी ने रचा इतिहास

AUS vs SL: गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में एलेक्स कैरी ने शतक ठोक दिया है. उन्होंने अपने कैरियर का दूसरा शतक और एशिया में पहला शतक जड़ा है. Alex Carey Century.

AUS vs SL: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी. हालांकि, शुरुआती झटकों के कारण टीम 91 रन तक तीन विकेट गंवाकर संकट में आ गई.  इस मुश्किल घड़ी में विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी क्रीज पर आए और उन्होंने 111 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया. अपनी इस पारी में कैरी ने 9 चौके और 1 छक्के लगाए. इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका में 21 साल बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर द्वारा शतक लगाने की उपलब्धि हासिल की. इससे पहले 2004 में एडम गिलक्रिस्ट ने यह कारनामा किया था. Alex Carey Century.

पहली बार नंबर 5 पर बल्लेबाजी की, फिर ठोका शतक

कैरी पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे जब उस्मान ख्वाजा 36 रन बनाकर आउट हो गए. 91 रन तक तीन अहम विकेट गंवाने के बाद कैरी ने स्टीव स्मिथ के साथ 101 रन की साझेदारी की, उस समय स्मिथ ने शतक पूरा किया. अपने टेस्ट करियर में पहली बार 5वें पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शानदार शतक जड़ा और अपनी क्षमता साबित कर दी. गिलक्रिस्ट ने विकेटकीपर के तौर एशिया में चार शतक लगाए हैं. जबकि एलेक्स का यह एशिया में पहला शतक है, जबकि उनके कैरियर का दूसरा. कैरी फिलहाल 139 रन बनाकर नॉटआउट हैं, अगर वे 6 रन और बना लेते हैं, तो श्रीलंका में एडम ग्रिलक्रिस्ट के सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. उन्होंने 2004 में कैंडी में 144 रन बनाए थे.

बैटिंग पोजीशन बदली, लेकिन अंदाज वही रहा

इससे पहले ट्रेविस हेड इस नंबर पर बल्लेबाजी करते थे, लेकिन इस सीरीज में वह ओपनिंग कर रहे हैं। आमतौर पर कैरी को नंबर 6 या 7 पर भेजा जाता था, लेकिन नई पोजीशन पर भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की. शुरुआत में पारी को संभाला और फिर तेजी से रन बटोरते हुए महज 111 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. 

गॉल टेस्ट की शुरुआत 6 फरवरी को हुई, जहां श्रीलंका ने पहली पारी में 257 रन बनाए. जवाब में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन उसने अपने पहले तीन विकेट जल्दी गंवा दिए. हालांकि स्मिथ और कैरी के शतक की बदौलत कंगारू टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 330 रन बना लिए हैं. इस दौरान एलेक्स कैरी 156 गेंदों पर 139 रन बनाकर और स्टीव स्मिथ 239 गेंदों पर 120 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.  श्रीलंका के खिलाफ उसकी लीड 69 रन की हो चुकी है. पहला टेस्ट जीतकर पहले ही 1-0 की बढ़त बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में भी हावी दिख रही है.

‘मुझे नहीं खेलना था, लेकिन आधी रात को फोन बजा और…’ श्रेयस अय्यर कैसे बने प्लेइंग XI का हिस्सा, खुद बताया

शेन वार्न के खिलाफ शतक, विश्वकप में टीम के अहम मैच से पहले इस्तीफा, चैंपियंस ट्रॉफी के इस रेफरी की दिलचस्प कहानी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel