हांगझोउ : शेफाली वर्मा ने मलेशिया के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुए 39 गेंद में 67 रन बनाए, लेकिन एशियाई खेलों की महिला क्रिकेट स्पर्धा का क्वार्टर फाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया. भारत को बेहतर आईसीसी रैंकिंग के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया. बारिश की वजह से मैच 15 ओवर प्रति टीम कर दिया गया था. भारत ने दो विकेट पर 173 रन बना लिए थे. कप्तान स्मृति मंधाना ने 16 गेंद में 27 और जेमिमा रौड्रिग्ज ने 29 गेंद में 47 रन बनाए. ऋचा घोष ने सात गेंद में 21 रन का योगदान दिया.
सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
मलेशिया के लिए सौ रन से आगे बढ़ना भी मुश्किल लक्ष्य था. डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर संशोधित लक्ष्य 177 रन का मिला. मलेशिया ने दो गेंद ही खेली थी कि भारी बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा. टूर्नामेंट में भारत शीर्ष रैंकिंग वाली एशियाई टीम है जिसके आधार पर उसे एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में प्रवेश मिला. मलेशिया की कप्तान विनिफ्रेड दुराइसिंघम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था लेकिन उनके क्षेत्ररक्षकों ने निराश किया और कई कैच टपकाए.
मलेशिया की गेंदबाजी काफी खराब
गेंदबाज भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सके. भारत की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में 59 रन बनाए. स्पिनर माहिरा इज्जाजी इस्माइल ने मंधाना को आउट किया. शेफाली वर्मा ने दूसरे छोर से आक्रामक खेलना जारी रखा और अपनी पारी में पांच छक्के तथा चार चौके जड़े. जेमिमा ने भी अपनी पारी में छह चौके लगाये और दूसरे विकेट के लिए शेफाली के साथ 86 रन जोड़े. उन्हें मास एलिसा ने पगबाधा आउट किया. रिचा ने 15वें ओवर में चार चौके लगाये जिससे भारत ने 170 के पार का स्कोर बनाया.
एशियन गेम्स में आज का कार्यक्रम
हांगझोउ एशियाई खेलों में भारत का आज का कार्यक्रम इस प्रकार है.
फुटबॉल
पुरुष ग्रुप ए मैच : भारत बनाम बांग्लादेश
महिला ग्रुप बी मैच : भारत बनाम चीनी ताइपै
पाल नौकायन
विष्णु सरवनन (एनसीए7), चित्रेश तथा, काइट, जेरोम कुमार एस (आईक्यू फॉइल), एबाद अली (आरएस एक्स), अद्वैत मेनन (आईएलसीए 4), केसी गणपति और वरूण ठक्कर (49 ईआर), सिद्धेश्वर डोइफोडे और रम्या सरवनन (नाकरा 17), सुधांशु शेखर और प्रीति कोंगारा (470), नेत्रा कुमानन (आईएलसीए 4), इश्वरिया गणेशन (आरएस एक्स), नेहा ठाकुर (आईएलसीए 4), हर्षिता तोमर और शीतल वर्मा (49 ईआर).
क्रिकेट
महिला क्वार्टर फाइनल : भारत बनाम मलेशिया.
नौकायन
लाइटवेट महिला डबल स्कल (किरण और अंशिका भारती).
लाइटवेट पुरुष डबल स्कल (अरूण लाल जाट और अरविंद सिंह).
पुरुष डबल स्कल (परमिंदर सिंह और सतनाम सिंह).
पुरुष क्वाड्रपल स्कल (सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, जाखर खान और सुखमीत सिंह).
भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे हरमनप्रीत और लवलीना
चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से शुरू हो रहे एशियन गेम्स के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का ध्यजवाहक पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह होंगे. भारतीय ओलंपिक संघ ने बुधवार को हरमनप्रीत और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को 655 सदस्यीय भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया. अतीत में धनराज पिल्लै (1998 और 2002), ज्योति सुनीता कुल्लू (2006), गगन नारंग (2010) , सरदार सिंह (2014) और नीरज चोपड़ा (2018) भारत के ध्वजवाहक रह चुके हैं.
एशियन गेम्स में ध्वजवाहक होना गर्व की बात : हरमनप्रीत
हरमनप्रीत ने कहा, ‘लवलीना बोरगोहेन के साथ संयुक्त रूप से भारत का ध्वजवाहक होना मेरे लिए फख्र की बात है. यह बड़े स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी है. मैं भावविभोर हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं लवलीना को भी इस मौके के लिए बधाई देना चाहता हूं. मैं जिस जुनून और प्रतिबद्धता के साथ खेलता आया हूं, उसी के साथ टीम की अगुवाई करूंगा. इन खेलों में हमारे देश की एकता और विविधता की भी बानगी मिलेगी और मैं पूरे गर्व के साथ अपना ध्वज थामूंगा.’ भारतीय टीम की तैयारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘हमारी पूरी टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं. हमारा पहला फोकस ग्रुप चरण से आगे जाना है. हम किसी प्रतिद्वंद्वी को हल्के में नहीं लेंगे. हर टीम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाती है.’ उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करना है.
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत ने भारत के लिए सर्वाधिक छह गोल दागे थे. हाल ही में उनकी कप्तानी में भारत ने चेन्नई में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है. भारतीय टीम को पूल ए में पाकिस्तान, जापान, बांग्लादेश, सिंगापुर और उजबेकिस्तान के साथ रखा गया है. पूल बी में कोरिया, मलेशिया, चीन, ओमान, थाईलैंड और इंडोनेशिया हैं. भारतीय टीम रविवार को उजबेकिस्तान से पहला मैच खेलेगी.