13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup: अगर पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो जाता है तो क्या होगा, ग्रुप A से कौन टीम जाएगी सुपर 4 में

Asia Cup: एशिया कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने का ममला आगे बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान को यह बात इतनी बुरी लगी है कि उसने एशिया कप के अपने अगले मुकाबले को बायकॉट करने तक का बयान दे दिया है. हम यहां यही जानने का प्रयास करेंगे कि अगर पाकिस्तान यूएई के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर देता है तो कौन-कौन सी टीमें ग्रुप ए से सुपर 4 में प्रवेश करेंगी.

Asia Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने धमकी दी है कि अगर आईसीसी आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों के लिए मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाता है, तो वह एशिया कप 2025 के ग्रुप ए में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मैच से हट जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में हाथ न मिलाने की घटना के बाद पीसीबी ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है और कुछ कड़े बयान दिए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के अंत में सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और अपने विरोधियों के लिए दरवाजा बंद कर दिया क्योंकि पारंपरिक अभिवादन का आदान-प्रदान नहीं हो पाया. इतना ही नहीं सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय भी पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था. Asia Cup What will happen if Pakistan boycotts Asia Cup

सूर्या का साफ संदेश, कुछ चीजें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं

पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा और कोच माइक हेसन इस अनदेखी से बेहद नाराज थे. दाएं हाथ के बल्लेबाज आगा ने मैच के बाद की प्रस्तुति में भी पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर से बात करने से इनकार कर दिया. सूर्यकुमार यादव ने सात विकेट की जीत को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया. उन्होंने यह भी कहा कि हाथ मिलाने से इसलिए परहेज किया गया क्योंकि कुछ बातें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं. पाकिस्तान ने इस पूरे मामले का दोष मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट पर मढ़ा है. पीसीबी ने आईसीसी से पाइक्रॉफ्ट को तत्काल टूर्नामेंट से हटाने की मांग कर दी है.

आईसीसी की ओर से नहीं मिला है कोई जवाब

एशिया का आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि इसका आयोजन एशियन क्रिकेट काउंसिल कराता है और एसीसी के अध्यक्ष मोहसीन नकवी ही हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भी अध्यक्ष हैं. पाइक्रॉफ्ट को फिलहाल पाकिस्तान के यूएई के खिलाफ आगामी मैच में अंपायरिंग करनी है. अगर आईसीसी जिम्बाब्वे के इस वरिष्ठ अधिकारी को नहीं हटाता और पाकिस्तान अपनी धमकी पर अमल करता है, तो सलमान आगा और उनकी टीम का सब कुछ दांव पर लग जाएगा. अब यह देखना होगा कि क्या पाकिस्तान अपनी बात पर अमल करते हुए टूर्नामेंट का बहिष्कार करता है या नहीं.

यदि बहिष्कार हुआ तो पाकिस्तान का क्या होगा?

अगर पाकिस्तान मुहम्मद वसीम की यूएई टीम के खिलाफ मैच का बहिष्कार करता है, तो वह एशिया कप से बाहर हो जाएगा. जी हां, आपने सही पढ़ा. अगर पाकिस्तान मैदान पर नहीं उतरता है, तो यूएई के लिए यह वॉकओवर माना जाएगा. ओमान के खिलाफ अपनी एकमात्र जीत के बाद पाकिस्तान के पास सिर्फ दो अंक रह जाएंगे. यह अंक उसके लिए सुपर 4 में जगह बनाने के लिए काफी नहीं होंगे, क्योंकि भारत और यूएई दोनों के अंक उससे ज्यादा होंगे. यूएई ने सोमवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में ओमान के खिलाफ मैच 42 रनों से जीत लिया, जिससे उनके अंकों की संख्या 2 हो गई है.

यूएई पहुंच जाएगा सुपर 4 में

पाकिस्तान के वॉकओवर से उनके अंक 4 हो जाएंगे. यह यूएई के लिए पाकिस्तान को पछाड़कर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करने के लिए पर्याप्त होगा. यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारत के पहले ही चार अंक हो चुके हैं. इसलिए, भारत और यूएई अगले चरण में पहुंच जाएंगे. अगर पाकिस्तान यूएई के खिलाफ मैच खेलता है, तो सीधा शूटआउट होगा और जीतने वाला सुपर 4 में पहुंच जाएगा. अब गेंद पाकिस्तान और मोहसिन नकवी के पाले में है और देखते हैं कि अगर आईसीसी पाइक्रॉफ्ट को पैनल से नहीं हटाता है तो क्या होता है.

ये भी पढ़ें…

Asia Cup: मुहम्मद वसीम ने रचा इतिहास, UAE की ओर से ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Asia Cup: फाइनल जीतने पर क्या मोहसीन नकवी से ट्रॉफी लेंगे सूर्यकुमार यादव, हैंडशेक के बाद चर्चा जोरों पर

IND vs PAK: ‘जलेबी बेबी’ के सिंगर ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, नेशनल एंथम पर खूब लिए मजे

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel