Asia Cup U19 Final: भारतीय अंडर 19 टीम रविवार को आईसीसी अकादमी में खेले जाने वाले एशिया कप फाइनल में अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिडेगी (IND U19 vs PAK U19). आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) की कप्तानी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आई है. ग्रुप स्टेज से लेकर सेमीफाइनल तक भारत ने हर मैच में अपना दबदबा दिखाया है. खास बात यह है कि भारत ने ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया था. अब फाइनल में टीम का लक्ष्य उसी प्रदर्शन को दोहराते हुए रिकॉर्ड 12वां एशिया कप खिताब जीतना होगा. फैंस को युवा खिलाड़ियों से एक और दमदार खेल की उम्मीद है.
भारत का फाइनल तक का सफर
भारतीय टीम का एशिया कप में सफर संतुलित प्रदर्शन पर टिका रहा है. बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने हर मैच में टीम को मजबूती दी है. बल्लेबाजी की बात करें तो भारत ने इस टूर्नामेंट में दो बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. शीर्ष क्रम ने तेज शुरुआत दी है जबकि मध्यक्रम ने मुश्किल समय में जिम्मेदारी संभाली है. विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू और युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने लगातार रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भी भारत ने विरोधी टीमों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. इसी संतुलन ने टीम को फाइनल तक पहुंचाया है.
महामुकाबले में किन खिलाड़ियों पर होगी नजर?
फाइनल मुकाबले में कुछ भारतीय खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी. अभिज्ञान कुंडू इस टूर्नामेंट में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शामिल रहे हैं. वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज ने भी शीर्ष क्रम में उपयोगी योगदान दिया है. मध्यक्रम में विहान मल्होत्रा और वेदांत त्रिवेदी जरूरत के समय रन बनाने में सफल रहे हैं. ऑल राउंडर कनिष्क चौहान ने बल्ले और गेंद दोनों से टीम को फायदा पहुंचाया है. गेंदबाजी में दीपेश देवेन्द्रन सबसे बड़ा हथियार साबित हुए हैं. उन्होंने कम मैचों में ज्यादा विकेट लेकर विरोधी टीमों पर दबाव बनाया है.
IND U19 vs PAK U19 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अगर भारत और पाकिस्तान के अंडर 19 वनडे मुकाबलों की बात करें तो आंकड़े भारत के पक्ष में जाते हैं. दोनों टीमें अब तक 28 बार आमने सामने आई हैं. इनमें से भारत ने 16 मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान को 11 मुकाबलों में जीत मिली है. एक मैच टाई रहा है. एशिया कप में भी भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर रहा है. मौजूदा टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर साफ संदेश दिया था. इससे भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी ऊंचा होगा.
IND vs PAK मैच में क्या बारिश बनेगी परेशानी?
यूएई में बीते कुछ दिनों से मौसम चर्चा में रहा है. सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश के कारण ओवर कम करने पड़े थे. फाइनल से पहले भी मौसम पर सभी की नजर है. हालांकि रविवार को दुबई में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही है. हल्की बादल छाए रह सकते हैं लेकिन बारिश की संभावना कम है. अगर मौसम साथ देता है तो दर्शकों को पूरे 50 ओवर का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. ऐसे में बारिश की स्थिति में ट्रॉफी साझा करनी पड़ सकती है.
कैसी हो सकती है दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन?
फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम है. भारत अपनी जीत के कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकता है. भारतीय संभावित प्लेइंग इलेवन में आयुष म्हात्रे कप्तान के रूप में पारी की शुरुआत कर सकते हैं. उनके साथ वैभव सूर्यवंशी होंगे. एरोन जॉर्ज विहान मल्होत्रा और वेदांत त्रिवेदी मध्यक्रम संभालेंगे. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी अभिज्ञान कुंडू के पास रहेगी. ऑल राउंडर के रूप में कनिष्क चौहान अहम होंगे. गेंदबाजी में दीपेश देवेन्द्रन और किशन कुमार सिंह पर जिम्मेदारी होगी. पाकिस्तान भी अपने भरोसेमंद खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकता है. ऐसे में फाइनल मुकाबला कांटे का और रोमांच से भरपूर होने की पूरी उम्मीद है.
भारत संभावित प्लेइंग इलेवन:- आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, किशन कुमार सिंह.
पाकिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन:- फरहान यूसुफ (कप्तान), उस्मान खान, समीर मिन्हास, अहमद हुसैन, हुजैफा अहसन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), डेनियल अली खान, मोहम्मद शायान, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा.
ये भी पढ़ें-
भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए बदला टीवी चैनल, जानें कहां खेला जाएगा अंडर 19 फाइनल मुकाबला
IND U19 vs SL U19: क्या फिर में चलेगा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला? सेमीफाइनल में श्रीलंका से टक्कर
रहमान डकैत के फैन निकले बांग्लादेशी खिलाड़ी! टीम का डांस वीडियो Viral

