21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup: अफगानिस्तान को हराकर श्रीलंका सुपर 4 में, काम नहीं आए मोहम्मद नबी के 1 ओवर में 5 छक्के

Asia Cup: अफगानिस्तान का सुपर 4 में प्रवेश करने का सपना गुरुवार को टूट गया, जब श्रीलंका ने उसे एक बेहद महत्वपूर्ण मैच में 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी के सबसे तेज अर्धशतक के दम पर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया, लेकिन श्रीलंका के कुसल मेंडिंग ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया और 74 रनों की तेज और बेजोड़ पारी खेल अपनी टीम को जीत दिला दी. श्रीलंका ने अपने ग्रुप चरण के सभी तीन मुकाबले जीते और टेबल टॉपर के रूप में सुपर चार में प्रवेश किया.

Asia Cup: नुवान तुषारा की तूफानी गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस के नाबाद अर्धशतक से श्रीलंका ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में गुरुवार को अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सुपर चार के लिए क्वालीफाई किया. अफगानिस्तान की टीम तीन मैच में एक जीत से दो अंक ही जुटा सकी और प्रतियोगिता से बाहर हो गई. श्रीलंका की टीम अपने तीनों मैच जीतकर छह अंक के साथ शीर्ष पर रही जबकि बांग्लादेश तीन मैच में चार अंक के साथ ग्रुप से सुपर चार में जगह बनाने वाली दूसरी टीम रही. अफगानिस्तान के 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने मेंडिस (नाबाद 74 रन, 52 गेंद, 10 चौके) की धैर्यपूर्ण पारी की बदौलत 18.4 ओवर में चार विकेट पर 171 रन बनाकर जीत दर्ज की. Sri Lanka beat Afghanistan to reach Super 4

श्रीलंका को जी दिलाकर ही वापस लौटे कामिंदु मेंडिस

मेंडिस ने कुसाल परेरा (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 और कामिंदु मेंडिस (नाबाद 26, 13 गेंद, दो छक्के) के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 रन की अटूट साझेदारी करके श्रीलंका की आसान जीत सुनिश्चित की. अफगानिस्तान ने इससे पहले मोहम्मद नबी (60 रन, 22 गेंद, छह छक्के, तीन चौके) के तेजतर्रार अर्धशतक की मदद से खराब शुरुआत से उबरते हुए आठ विकेट पर 169 रन बनाए. अफगानिस्तान की टीम एक समय 13वें ओवर में छह विकेट पर 79 रन बनाकर संकट में थी लेकिन नबी ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने नूर अहमद (नाबाद छह) के साथ आठवें विकेट के लिए सिर्फ 18 गेंद में 55 रन की अटूट साझेदारी की जिसमें अधिकांश रन नबी के बल्ले से निकले.

राशिद खान ने बल्ले से भी किया अच्छा प्रदर्शन

कप्तान राशिद खान (24) और इब्राहिम जादरान (24) ने भी उपयोगी पारियां खेली. नबी ने पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले 20वें ओवर में स्पिनर दुनिथ वेलालागे पर पांच छक्कों से 32 रन बटोरे. श्रीलंका की ओर से तुषारा ने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट चटकाए. दुष्मंता चमीरा और वेलालागे ने एक-एक विकेट चटकाया लेकिन इस दौरान क्रमश: 50 और 49 रन लुटाए. अफगानिस्तान की टीम अंतिम दो ओवर में 49 रन जोड़ने में सफल रही. लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (06) और कामिल मिसारा (04) के विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन मेंडिस ने कुसाल परेरा (28) के साथ मिलकर पारी को संभाला.

13वें ओवर में 100 के पार पहुंचा श्रीलंका का स्कोर

निसांका को अजमतुल्लाह उमरजई ने मुजीब उर रहमान के हाथों कैच कराया जबकि कामिल को नबी ने पवेलियन की हार दिखाई. श्रीलंका ने हालांकि दो विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद पावर प्ले में 53 रन जोड़े. मेंडिस और परेरा जब श्रीलंका को मजबूत स्थिति में ले जा रहे थे तब मुजीब ने परेरा को विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. कप्तान चरिथ असलंका ने 13वें ओवर में राशिद पर चौका जड़ा और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. इसके साथ श्रीलंका की सुपर चार में जगह सुनिश्चित हुई. असलंका हालांकि 17 रन बनाने के बाद नूर अहमद की गेंद पर राशिद को कैच थमा बैठे. मेंडिस ने नूर पर चौके के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि कामिंदु मेंडिस ने भी इस स्पिनर पर छक्का मारा.

श्रीलंका के बल्लेबाजों ने दिलाई जीत

श्रीलंका को अंतिम तीन ओवर में 25 रन की जरूरत थी और मेंडिस ने कामिंदु के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन तुषारा ने टीम को शुरुआती झटके देते हुए उसका स्कोर तीन विकेट पर 40 रन कर दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरे अफगानिस्तान का स्कोर 12वें ओवर में पांच विकेट पर 71 रन हो गया. जादरान ने शनाका पर छक्का जड़ा लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर वेलालागे की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर चमीरा के हाथों लपके गए. राशिद ने आते ही वेलालागे पर चौका जड़ा और फिर शनाका की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 15वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया.

नबी पांच रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब चमीरा की गेंद पर वेलालागे ने उनका कैच टपका दिया. नबी ने जीवनदान का फायदा उठाकर चमीरा पर छक्का जड़ा लेकिन तुषारा ने राशिद को बोल्ड कर दिया. नबी ने इसके बाद जिम्मेदारी संभाली और 19वें ओवर में चमीरा पर लगातार तीन चौके मारे. उन्होंने अगले ओवर में वेलालागे पर लगातार पांच छक्के जड़े और इस दौरान 20 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

ये भी पढ़ें…

Asia Cup: अब एक और नीच हरकत की तैयारी में पाकिस्तान, ICC से करेगा सूर्या की शिकायत

IND A vs AUS A: ध्रुव जुरेल ने कंगारुओं की बजाई बैंड, नाबाद शतक जड़ दिया मुंहतोड़ जवाब

Asia Cup: UAE के खिलाफ जीत के बावजूद पाकिस्तान को फटकार, पूर्व दिग्गज ने लगाई क्लास

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel