22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup: एंड्री पाइक्रॉफ्ट ने PCB से नहीं मांगी माफी, कोरा झूठ फैला रहा पाकिस्तान

Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उसी दिन से बिलबिलाया हुआ है, जबसे भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों से हाथ नहीं मिलाया. मामले को तूल देते हुए पीसीबी ने आईसीसी से मैच रेफरी एंड्री पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग कर दी. अब पाकिस्तान छूठ फैला रहा है कि पाइक्रॉफ्ट ने पीसीबी से माफी मांगी है. हालांकि एक ही दिन बाद खुलासा हो गया कि पाकिस्तान झूठ बोल रहा है.

Asia Cup: एक ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का यह दावा कि आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने बुधवार को टीम से माफी मांगी थी, झूठा साबित हुआ है. यह खुलासा सोशल मीडिया पर एक म्यूटेड वीडियो के प्रसारित होने के एक दिन बाद हुआ है, जिसमें पाइक्रॉफ्ट यूएई के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच रेफरी के कमरे में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा, टीम मैनेजर नवीद अकरम चीमा और मुख्य कोच माइक हेसन से बातचीत कर रहे थे. रविवार को एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच के दौरान इसी मैदान पर हाथ मिलाने को लेकर हुए विवाद के बाद, पीसीबी ने आईसीसी में पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पीसीबी ने आरोप लगाया था कि जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी ने टॉस के समय दोनों कप्तानों से हाथ न मिलाने को कहकर विवाद को जन्म दिया था. इसे सर्वोच्च स्तर का कदाचार और आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए, पाकिस्तान ने उन्हें टूर्नामेंट से निलंबित करने की मांग की और टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी. Asia Cup Andrew Pycroft did not apologize to PCB Pakistan is spreading blatant lies

माफी मंगवाने का पाखंड कर रहा था पाकिस्तान

पहली याचिका खारिज होने के बाद, उन्होंने दूसरी याचिका दायर की। पीसीबी अपनी बात पर अड़ा रहा और उसने अपने खिलाड़ियों को बुधवार को यूएई के खिलाफ मैच के लिए टीम होटल से बाहर न निकलने का निर्देश भी दिया. पीसीबी और आईसीसी के बीच गतिरोध जारी रहने के बीच, पाकिस्तान बोर्ड ने अपने घर पर एक विस्तृत बैठक की, जिसमें पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा और नजम सेठी, मौजूदा पदाधिकारी मोहसिन नकवी (जो संयोग से एशिया क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के प्रमुख भी हैं) के साथ शामिल हुए, जिसके बाद पाकिस्तानी टीम को मैच के लिए हरी झंडी दी गई.

पीसीबी ने पाइक्रॉफ्ट पर लगाया था बड़ा आरोप

इसके तुरंत बाद, पीसीबी ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर दावा किया कि पाइक्रॉफ्ट ने रविवार को हुई गलतफहमी के लिए माफी मांगी है. बयान में लिखा था, ‘आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर और कप्तान से माफी मांगी है. एंडी पाइक्रॉफ्ट ने भारत और पाकिस्तान के कप्तानों को मैच के दौरान हाथ मिलाने से रोक दिया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एंडी पाइक्रॉफ्ट के इस कृत्य पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. एंडी पाइक्रॉफ्ट ने 14 सितंबर की घटना को गलतफहमी का नतीजा बताया और माफी मांगी. आईसीसी ने 14 सितंबर के मैच के दौरान हुए आचार संहिता उल्लंघन की जांच कराने की इच्छा जताई है.’

क्या पाइक्रॉफ्ट ने वास्तव में माफी मांगी?

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 69 वर्षीय पाइक्रॉफ्ट ने ही यह सुझाव दिया था कि यूएई के खिलाफ मैच के लिए टीम के आयोजन स्थल पर पहुंचने के बाद मैच रेफरी के कमरे में आगा और चीमा के साथ बैठक की जाए. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी खेमे से संभावित गलतफहमी के बारे में बात की. रिपोर्ट में दावा किया गया कि कोई माफी नहीं मांगी गई. एक विश्वसनीय सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं था. खासकर ऐसे व्यक्ति से जिसने कोई गलती ही न की हो.’ आईसीसी ने पीसीबी को दिए गए छह सूत्रीय खंडन में यही दावा किया है, जिसमें उसने कहा है कि बोर्ड की शिकायतें निराधार हैं.

ICC ने 6 बिंदुओं में PCB को दिया जवाब

  • आईसीसी की जांच पीसीबी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में दी गई जानकारी के आधार पर की गई थी. हमने रिपोर्ट को अंकित मूल्य पर लिया और पाया कि इसके साथ कोई सहायक दस्तावेज या साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया था.
  • पीसीबी के पास प्रारंभिक रिपोर्ट के साथ-साथ अपनी टीम के सदस्यों का बयान प्रस्तुत करने का पूरा अवसर था, लेकिन उसने ऐसा नहीं करने का निर्णय लिया.
  • विश्व संस्था ने कहा कि मैच रेफरी की ओर से जवाब देने लायक कोई मामला नहीं था.
  • मैच रेफरी ने जो कदम उठाए, वह एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) स्थल प्रबंधक से मिले स्पष्ट निर्देशों के अनुरूप थे, जो मैच रेफरी द्वारा ऐसे मुद्दे से निपटने के तरीके के अनुरूप थे, क्योंकि उन्हें टॉस से कुछ मिनट पहले ही कुछ और करने का समय नहीं दिया गया था.
  • टॉस के समय पाइक्रॉफ्ट का कृत्य केवल किसी भी संभावित शर्मिंदगी से बचने का एक प्रयास था.
  • इसमें मैच रेफरी की कोई गलती नहीं थी.
  • किसी टीम या टूर्नामेंट के विशिष्ट प्रोटोकॉल को विनियमित करना मैच रेफरी की भूमिका नहीं है, जिन पर खेल के क्षेत्र के बाहर सहमति बनी हो, यह टूर्नामेंट आयोजकों और संबंधित टीम प्रबंधकों का मामला है.

ये भी पढ़ें…

Asia Cup: अब एक और नीच हरकत की तैयारी में पाकिस्तान, ICC से करेगा सूर्या की शिकायत

IND A vs AUS A: ध्रुव जुरेल ने कंगारुओं की बजाई बैंड, नाबाद शतक जड़ दिया मुंहतोड़ जवाब

Asia Cup: UAE के खिलाफ जीत के बावजूद पाकिस्तान को फटकार, पूर्व दिग्गज ने लगाई क्लास

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel