22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025 का शानदार आगाज, AFG vs HKC मैच में अफगानिस्तान की पहले बैटिंग

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच हुआ. कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. सदिकुल्लाह अटल ने पहले ही ओवर में तीन चौके जड़कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई. इसके बाद अफगानिस्तान के दो विकेट जल्दी गिरे.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान (Afghanistan) और हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong) के बीच खेला जा रहा है. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. हॉन्गकॉन्ग के कप्तान यासिम मुर्तजा भी गेंदबाजी करना चाहते थे, इसलिए टॉस का नतीजा दोनों टीमों के हिसाब से ठीक बैठा. मैच के पहले ही ओवर से रोमांचक माहौल देखने को मिला. अफगानिस्तान ने शानदार आगाज करते हुए 12 रन बना डाले, जिसमें तीन चौके शामिल थे. इसके साथ ही अफगानिस्तान के पहले विकेट 26 रन के अंदर गिर गए. (Asia Cup 2025 Afghanistan vs Hong kong,China Match).

टॉस और कप्तानों की रणनीति

राशिद खान ने टॉस जीतते हुए कहा कि टीम बैटिंग करके बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहती है, ताकि गेंदबाजों को पर्याप्त लक्ष्य मिले. वहीं, हॉन्गकॉन्ग के कप्तान यासिम मुर्तजा ने कहा कि उनकी टीम भी पहले गेंदबाजी करना चाहती थी और उन्हें खुशी है कि वे अपनी रणनीति पर अमल कर सकते हैं. इस तरह दोनों कप्तान अपनी-अपनी योजनाओं के साथ आत्मविश्वास से भरे हुए दिखे.

पहले ओवर में आतिशी बल्लेबाजी

मैच की शुरुआत में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने बेखौफ होकर खेल दिखाया. सदिकुल्लाह अटल ने आते ही तीन चौके जड़े और टीम को शानदार शुरुआत दी. पहले ही ओवर में स्कोर 12 रन पहुंच गया, जिससे अफगानिस्तान का आत्मविश्वास बढ़ गया है. इस तेजतर्रार शुरुआत ने हॉन्गकॉन्ग के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया है और दर्शकों के लिए मुकाबला और रोचक हो गया है.

हॉन्गकॉन्ग को जल्दी मिली दो विकेट

एशिया कप 2025 के शानदार आगाज के बाद पहले ओवर में अफगानिस्तान ने तीन चौके लगाए लेकिन इस अच्छी शुरुआत को टीम बरकरार नहीं रख सकी. हॉन्गकॉन्ग की ओर से आयुष शुक्ला ने पारी के तीसरे ओवर में पहली सफलता दिलाई. आयुष ने ओवर की दूसरी गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट लेकर टीम को पहली सफलता दिलाई. गुरबाज पांच गेंदों में आठ रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अगले ही ओवर में अतीक इकबाल की गेंद पर इब्राहिम जदरान का विकेट गिर गया. इब्राहिम भी टीम के लिए कुछ अहम योगदान नहीं दे पाए और मात्र एक रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. टीम का स्कोर 26 रन विकेट के नुकसान पर हो गया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान की टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान और गुलबदीन नायब जैसे अनुभवी बल्लेबाज शामिल हैं. वहीं, ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और कप्तान राशिद खान टीम को मजबूती प्रदान करते हैं. दूसरी ओर, हॉन्गकॉन्ग के पास बाबर हयात और अंशुमान रथ जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. यासिम मुर्तजा और ऐजाज खान जैसे खिलाड़ी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. दोनों टीमों की इलेवन संतुलित नजर आ रही है, जिससे मुकाबला और रोमांचक बन गया है.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025 से डबल कमाई करेगा ये स्टार कपल, क्रिकेट से कमेंट्री तक छाई हुई है जोड़ी

खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की… इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने बैजबॉल क्रिकेट को लेकर कही बड़ी बात

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी तिकड़ी के संन्यास की खबरों पर लगा ब्रेक, इस गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel