11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025 से डबल कमाई करेगा ये स्टार कपल, क्रिकेट से कमेंट्री तक छाई हुई है जोड़ी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में जसप्रीत बुमराह मैदान पर धमाल मचाएंगे तो उनकी पत्नी संजना गणेशन कमेंट्री और एंकरिंग से छाएंगी. जानें पति-पत्नी की इस स्टार जोड़ी की कमाई के पूरे आंकड़े.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का रोमांच जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे खिलाड़ियों और क्रिकेट से जुड़े सितारों की कमाई पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं. इस बार सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि माइक्रोफोन के पीछे भी भारतीय चेहरे चमकने वाले हैं. सबसे खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में पति-पत्नी की जोड़ी एक साथ मोटी कमाई करती नजर आएगी. यह जोड़ी और कोई नहीं बल्कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और उनकी पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) हैं. जहां बुमराह मैदान पर गेंद से विपक्षी बल्लेबाजों की कमर तोड़ेंगे, वहीं संजना कमेंट्री और एंकरिंग से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी. (Jasprit Bumrah and Sanjana Ganesan Earn Double From Asia Cup 2025)

क्रिकेट फील्ड से शुरू हुई लव स्टोरी

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की लवस्टोरी क्रिकेट से ही जुड़ी है. बुमराह जहां भारतीय टीम के भरोसेमंद गेंदबाज हैं, वहीं संजना लंबे समय से स्पोर्ट्स प्रेजेंटर और एंकर के तौर पर काम कर रही हैं. आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों के दौरान दोनों की मुलाकातें बढ़ीं और फिर यह रिश्ता शादी तक पहुंचा. आज यह कपल न सिर्फ पर्सनल लाइफ में बल्कि प्रोफेशनल लेवल पर भी एक मजबूत टीम बन चुका है.

Japrit Bumrah And Sanjana Ganeshan
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन, फोटो- Instagram/@jaspritb1

बुमराह की कमाई

टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 के लिए स्क्वॉड का हिस्सा हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें टूर्नामेंट में हर मैच के लिए करीब 3 लाख रुपये मैच फीस मिलेगी. इसके अलावा अगर वो शानदार परफॉर्मेंस करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त इनाम भी मिल सकता है. बुमराह की कमाई आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट और बीसीसीआई से मिलने वाले ग्रेड-वार सालाना कॉन्ट्रैक्ट के जरिए भी होती है. लेकिन एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट उनकी आमदनी में खासा इजाफा करेंगे.

संजना गणेशन का कमेंट्री रोल

जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन खेल जगत में अपनी अलग पहचान रखती हैं. वह इंटरनेशनल इवेंट्स में लगातार बतौर होस्ट और प्रेजेंटर नजर आती रही हैं. इस बार एशिया कप 2025 के अंग्रेजी पैनल में उन्हें जगह दी गई है. उनके अलावा इस लिस्ट में सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, संजय मांजरेकर, रॉबिन उथप्पा और समीर कोचर जैसे दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं. माना जा रहा है कि संजना एक बड़े ब्रॉडकास्टिंग चेहरों में से एक हैं और एशिया कप में उनकी मौजूदगी दर्शकों को खासा आकर्षित करेगी.

कितनी होगी संजना की कमाई?

हालांकि संजना गणेशन की फीस को लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स का दावा है कि वह एशिया कप 2025 में बतौर प्रेजेंटर और एंकर 20 से 40 लाख रुपये तक चार्ज कर सकती हैं. उनकी पॉपुलैरिटी, इंटरनेशनल अनुभव और खास स्टाइल को देखते हुए ब्रॉडकास्टर्स उन्हें मोटी रकम देते हैं. यानी कुल मिलाकर यह टूर्नामेंट संजना और बुमराह दोनों के लिए आर्थिक तौर पर शानदार सौदा साबित होने वाला है.

फैंस की नजर होगी कपल पर

क्रिकेट फैंस की नजर जहां बुमराह की गेंदबाजी पर होगी, वहीं संजना गणेशन के कमेंट्री डेस्क पर जलवे भी देखने को मिलेंगे. यह कपल इस बार मैदान और माइक्रोफोन, दोनों मोर्चों पर सक्रिय रहेगा. ऐसे में भारत के लिए यह गर्व की बात है कि एशिया कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एक पति-पत्नी की जोड़ी न सिर्फ अपनी प्रतिभा दिखाएगी बल्कि कमाई के मामले में भी सुर्खियां बटोरेगी.

ये भी पढ़ें-

खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की… इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने बैजबॉल क्रिकेट को लेकर कही बड़ी बात

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी तिकड़ी के संन्यास की खबरों पर लगा ब्रेक, इस गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

मैं गिरगिट बन गया… धोनी की कप्तानी के दौर को लेकर दिनेश कार्तिक का बड़ा खुलासा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel