ePaper

Asia Cup 2025 Points Table: पाकिस्तान ने UAE को हराया, भारत संग सुपर-4 में पहुंचा; ग्रुप-बी में रोमांच बरकरार

18 Sep, 2025 6:53 am
विज्ञापन
Asia Cup 2025: Hasan Nawaz and Fakhar Zaman

हसन नवाज और फखर जमां, फोटो- PTI

Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने UAE को 41 रन से हराकर भारत संग सुपर-4 में जगह बनाई. अब श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 18 सितंबर का मुकाबला तय करेगा ग्रुप-बी से कौन सी टीमें आगे बढ़ेंगी.

विज्ञापन

Asia Cup 2025 Points Table: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने बुधवार (17 सितंबर) को UAE को 41 रन से हराकर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली. भारत पहले ही इस चरण में प्रवेश कर चुका था, ऐसे में पाकिस्तान की जीत के साथ ग्रुप-ए की दोनों टीमें तय हो गईं. अब सभी की निगाहें ग्रुप-बी पर टिक गई हैं, जहां आखिरी मैच से सुपर-4 की तस्वीर साफ होगी.

पाकिस्तान ने तोड़ा UAE का सपना

ग्रुप-ए का निर्णायक मुकाबला पाकिस्तान और UAE के बीच खेला गया, जो असल में ‘नॉक आउट’ मैच था. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 146 रन बनाए. टीम की शुरुआत कमजोर रही लेकिन ओपनर फखर जमां ने जिम्मेदारी उठाते हुए अर्धशतक जमाया. वहीं अंत में शाहीन शाह अफरीदी ने मात्र 29 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. 146 रनों का लक्ष्य UAE के लिए आसान नहीं रहा. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और UAE की पूरी टीम को 105 रनों पर समेट दिया. इस तरह पाकिस्तान ने यह मुकाबला 41 रन से जीत लिया और सुपर-4 का टिकट हासिल कर लिया.

सुपर 4 में भारत-पाकिस्तान की एंट्री

पाकिस्तान की इस जीत के बाद ग्रुप-ए की स्थिति साफ हो गई. भारत पहले ही अपने दोनों शुरुआती मैच जीतकर सुपर-4 में जगह बना चुका था. अब पाकिस्तान ने भी दो जीत के साथ 4 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहते हुए अगले चरण में प्रवेश कर लिया. वहीं UAE के खाते में तीन मैचों से सिर्फ 2 अंक ही आए, जिसकी वजह से उसका अभियान ग्रुप स्टेज तक ही सीमित रह गया. ओमान, जिसने सभी मैच गंवाए, अंकतालिका में सबसे नीचे चौथे स्थान पर रही.

ग्रुप-बी में अभी भी रोमांचक स्थिति

अब एशिया कप 2025 का पूरा रोमांच ग्रुप-बी में शेष है. यहां अभी तक कोई भी टीम सुपर-4 में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है. श्रीलंका और बांग्लादेश के पास इस समय 4-4 अंक हैं, जबकि अफगानिस्तान के खाते में 2 अंक दर्ज हैं. आज यानी 18 सितंबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला इस ग्रुप की किस्मत तय करेगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का साबित होगा.

कौन बनेगा चौथा दावेदार?

समीकरण साफ है अगर अफगानिस्तान यह मैच जीत जाता है, तो उसके खाते में 4 अंक हो जाएंगे और वह सुपर-4 में पहुंच जाएगा. ऐसे में बांग्लादेश और श्रीलंका की किस्मत नेट रनरेट पर निर्भर करेगी. वहीं अगर श्रीलंका जीतता है, तो अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और श्रीलंका तथा बांग्लादेश, दोनों सुपर-4 में प्रवेश करेंगे.

ये भी पढ़ें-

PCB ने फिर कराई ICC से फजीहत, एंडी पाइक्रॉफ्ट UAE के खिलाफ मैच में बरकरार, पाक के लिए करो या मरो का मुकाबला 

PCB का बड़ा दावा, एंडी पाइक्रॉफ्ट ने मांगी माफी, IND vs PAK मैच में हुआ नो हैंडशेक विवाद 

Asia Cup 2025: PAK vs UAE मैच में पाकिस्तान टीम ने किया प्लेइंग इलेवन में बदलाव, सुपर-4 की जंग तेज

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें