एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैच लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं. भारत के खिलाफ हैंडशेक विवाद के बाद अब पाकिस्तान और मैच अधिकारियों के बीच टकराव और गहरा गया. टीम ने मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट (Andy Pycroft) पर नाराजगी जताई और यहां तक कि UAE के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में खेलने से इनकार करने की धमकी दे दी. स्थिति तब और पेचीदा हो गई जब मैच के दौरान ऑन-फील्ड अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे (Ruchira Palliyaguruge) पाकिस्तान के एक खिलाड़ी के थ्रो से चोटिल हो गए और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.
पाक और मैच रेफरी के बीच तनाव
भारत के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद पाकिस्तान टीम का गुस्सा मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट पर खुलकर सामने आया. रिपोर्ट्स के अनुसार, पाइकॉफ्ट को हैंडशेक विवाद में शामिल माना गया था, जिससे टीम बेहद नाखुश थी. जब एशिया कप आयोजकों ने पाकिस्तान की मांग ठुकराते हुए पाइकॉफ्ट को ही UAE मैच का रेफरी बनाए रखने का फैसला किया, तब कप्तान सलमान आगा की टीम ने मैच का बॉयकॉट करने की धमकी दी. हालांकि ICC के हस्तक्षेप और पाइकॉफ्ट की माफी के बाद मामला शांत हुआ और मैच लगभग एक घंटे की देरी से शुरू हो पाया.
शाहीन अफरीदी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
पाकिस्तान की पारी बेहद साधारण रही. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 146/9 रन बनाए. बल्लेबाजी क्रम लगातार लड़खड़ाता रहा, लेकिन पारी के अंत में शाहीन शाह अफरीदी ने तेजी से रन जुटाए. अफरीदी ने सिर्फ 14 गेंदों में नाबाद 29 रन ठोकते हुए टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. उनकी पारी में चौकों और छक्कों की झड़ी देखने को मिली. अगर यह छोटी लेकिन आक्रामक पारी न होती तो पाकिस्तान का स्कोर और भी कम रह जाता.
UAE के खिलाफ मैच में ड्रामा
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम भी शुरुआत में लड़खड़ा गई. पावरप्ले के भीतर ही उनके तीन विकेट मात्र 37 रन पर गिर गए. तभी मैच में बड़ा ड्रामा हुआ. पाकिस्तानी गेंदबाज साइम अय्यूब की गेंद पर बल्लेबाज ध्रुव पराशर ने हल्का शॉट खेला और रन लेने की कोशिश की. फील्डर का थ्रो गेंदबाज की बजाय सीधे अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे के पीछे जाकर लग गया.
अंपायर को चोट और मैच रुका
गेंद सीधा पल्लियागुरुगे के बाएं कान के पीछे लगी. चोट लगते ही उन्होंने हाथ से कान को पकड़ा और काफी दर्द में नजर आए. पाकिस्तान के खिलाड़ी और टीम का फिजियो तुरंत उनके पास पहुंचे और उनकी स्थिति जांची. कान पर चोट की वजह से लालिमा दिख रही थी और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. इस दौरान मैच कुछ समय तक रुका रहा.
बांग्लादेश के अंपायर ने संभाली जिम्मेदारी
जब पल्लियागुरुगे मैदान छोड़कर बाहर चले गए, तब उनकी जगह बांग्लादेश के अनुभवी अंपायर गाजी सोहेल को ऑन-फील्ड जिम्मेदारी सौंपी गई. सोहेल अब तक 52 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में अंपायरिंग कर चुके हैं. उनकी मौजूदगी से मैच दोबारा शुरू हो सका. हालांकि यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि पाकिस्तान के मैचों में विवाद और अनहोनी घटनाएं पीछा नहीं छोड़ रही हैं.
ये भी पढ़ें-
किसी भी टीम को हरा… एशिया कप में नहीं रुक रही पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, सलमान आगा ने कही बड़ी बात
Asia Cup 2025: विवाद और धमकियों के बीच पाकिस्तान ने UAE को हराया, सुपर-4 में जगह पक्की

