एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और यूएई (PAK vs UAE) के बीच दुबई में खेला गया मुकाबला कई विवादों और धमकियों के बीच आखिरकार पूरा हुआ. मैच से पहले पाकिस्तानी टीम ने रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग करते हुए बॉयकॉट की चेतावनी दी थी, जिसके चलते मैच पर संकट मंडराने लगा. एक समय तो ऐसा भी लगा कि पाकिस्तान मैदान पर उतरेगा ही नहीं, लेकिन आखिरी समय पर बीच का रास्ता निकालकर मुकाबला शुरू हुआ. पाकिस्तान की बल्लेबाजी फिर निराशाजनक रही और शुरुआती झटकों से टीम लगभग हार की कगार पर थी. हालांकि, शाहीन अफरीदी और गेंदबाजों ने कमाल कर टीम को बचा लिया. पाकिस्तान ने 41 रन से जीत दर्ज कर सुपर-4 में भारत के साथ जगह बना ली.
विवादों के बीच मैच की शुरुआत
पाकिस्तान और यूएई का यह मुकाबला सामान्य नहीं था. भारत के खिलाफ मैच में हाथ मिलाने के विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर आपत्ति जताई थी. टीम ने पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग करते हुए धमकी दी कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो वे टूर्नामेंट का बहिष्कार करेंगे. आईसीसी ने इस मांग को ठुकरा दिया, जिसके बाद हालात बिगड़ते दिखे. पाकिस्तान टीम स्टेडियम देर से पहुंची और मैच एक घंटे तक टल गया. अंततः आयोजकों के हस्तक्षेप के बाद मुकाबला शुरू हुआ. इस पूरे घटनाक्रम ने टूर्नामेंट के माहौल को तनावपूर्ण बना दिया था.
पाकिस्तानी बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
मैच शुरू होने के बाद भी पाकिस्तान की परेशानियां खत्म नहीं हुईं. ओपनर साइम अयूब लगातार तीसरे मैच में पहले ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद भी बल्लेबाज विकेट बचाने में असफल रहे. 15 ओवर तक आते-आते टीम 93 रन पर 6 विकेट खो चुकी थी. फखर जमां ने जरूर 36 गेंदों पर 50 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन बाकी टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल साबित हुआ. आखिरी ओवरों में शाहीन शाह अफरीदी ने 14 गेंदों पर 29 रन बनाकर स्कोर को 146 तक पहुंचाया. यूएई के गेंदबाज जुनैद सिद्दीक ने 4 और सिमरनजीत ने 3 विकेट चटकाए.
UAE की शुरुआत और साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई ने शुरुआत में आक्रामक खेल दिखाया. अलीशान शरफू ने तेज रफ्तार से रन बनाए लेकिन शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद कप्तान मुहम्मद वसीम भी जल्दी ही आउट हो गए. 6 ओवर तक टीम 37 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी. यहां से राहुल चोपड़ा और ध्रुव पराशर ने संभलकर बल्लेबाजी की और पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने 50 रन की साझेदारी की लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी ने दबाव बढ़ा दिया. 14वें ओवर में चोपड़ा के आउट होते ही पारी बिखर गई और पूरी टीम 105 रन पर सिमट गई.
गेंदबाजों की बदौलत पाकिस्तान की वापसी
पाकिस्तान की जीत का श्रेय उसके गेंदबाजों को जाता है. शाहीन अफरीदी ने बल्ले से भी अहम योगदान दिया और गेंद से भी 2 विकेट हासिल किए. हारिस रऊफ और अबरार अहमद ने भी 2-2 विकेट लेकर यूएई की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. पाकिस्तान ने 41 रन से यह मुकाबला जीतकर न केवल ग्रुप स्टेज में अपनी लाज बचाई बल्कि सुपर-4 में भी प्रवेश कर लिया. अब ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें अगले चरण में पहुंच चुकी हैं, जिससे टूर्नामेंट में रोमांच और बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें-
PCB का बड़ा दावा, एंडी पाइक्रॉफ्ट ने मांगी माफी, IND vs PAK मैच में हुआ नो हैंडशेक विवाद

