20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्यकुमार कमजोर कड़ी नहींं फौलादी जंजीर है, IND vs PAK फाइनल से अश्विन ने समझाया

Asia Cup 2025 Ravichandran Ashwin backs Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने इस साल कप्तान के तौर पर 10 पारियों में सिर्फ 99 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 12.37 और स्ट्राइक रेट 110 रहा है. एशिया कप 2025 में उन्होंने 6 पारियों में केवल 91 रन बनाए हैं.

Asia Cup 2025 Ravichandran Ashwin backs Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने 6 मैचों में दो बार पाकिस्तान समेत 5 टीमों को हराया. कुलदीप यादव और अभिषेक शर्मा मेन इन ब्लू की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं. जहां शर्मा 309 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, तो कुलदीप 5 मैचों में 12 विकेट लेकर सबसे ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाज रहे हैं. भारतीय टीम एक विनिंग पैकेज की तरह खेल रही है. लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन थोड़ा निराश करता है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ 71 रन बनाए हैं, औसत 23.66 है और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 47 रहा है. स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 107.57 का रहा है. इसलिए उनकी आलोचना होने लगी, लेकिन फाइनल मैच से पहले रविचंद्रन अश्विन ने उनका समर्थन किया है. 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने संघर्ष कर रहे सूर्यकुमार यादव का समर्थन करते हुए कहा कि उन पर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए क्योंकि टी20 क्रिकेट में औसत नहीं, बल्कि इम्पैक्ट मायने रखता है. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “सूर्यकुमार को लेकर लोग कहते हैं कि उनकी कप्तानी के बाद औसत गिर गया. लेकिन इसी के साथ एक नए ब्रांड की क्रिकेट की शुरुआत हुई है. मैं नहीं चाहता कि वह 40 का औसत बनाए रखें. टी20 क्रिकेट में हम हमेशा औसत को लेकर सोचते रहते हैं. लेकिन सूर्या एक कप्तान के तौर पर हाई-रिस्क गेम खेल रहे हैं, जो बेहद शानदार है. रोहित ने भी यही दिखाया था कि अपनी विकेट की परवाह किए बिना आक्रामकता पर कायम रहना चाहिए. सूर्या भी यही कर रहे हैं, कभी अलग पोजीशन पर आकर, सिर्फ नंबर तीन पर नहीं.”

उन्होंने आगे कहा, “अगर सूर्या का औसत 25 भी हो लेकिन स्ट्राइक रेट 170 हो, तो मैं इससे ज्यादा खुश रहूंगा, बजाय इसके कि वह 40 की औसत से रन बनाएं लेकिन स्ट्राइक रेट कम हो. उन पर मत टूट पड़िए, दबाव मत डालिए. टी20 क्रिकेट में औसत नहीं, इम्पैक्ट चाहिए.”

कप्तान बनने के बाद से बल्लेबाजी में किया निराश

सूर्यकुमार का इस साल छोटे फॉर्मेट में औसत प्रदर्शन रहा है. कप्तान बनने के बाद से उनका बल्ला और भी खामोश रहा है. इस साल उन्होंने कप्तान के तौर पर 10 पारियों में सिर्फ 99 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 12.37 और स्ट्राइक रेट 110 रहा है. पिछले साल कप्तान बनने के बाद से उन्होंने 19 पारियों में सिर्फ 329 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 19.35 और स्ट्राइक रेट 145 से थोड़ा ऊपर रहा है. इस बीच उन्होंने सिर्फ दो अर्धशतक और छह बार 20+ का स्कोर बनाया है. कप्तानी से पहले उनका टी20आई औसत 43.33 था, जो अब घटकर 37.59 रह गया है.

एशिया कप 2025 में संघर्ष कर रहे सूर्या

ऐसा लगता है कि गेंदबाजों ने उनके खिलाफ एक प्रभावी रणनीति बना ली है और कभी अजेय दिखने वाले सूर्यकुमार को काबू में कर लिया है. सूर्यकुमार का पाकिस्तान के खिलाफ टी20आई रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है. उन्होंने सात पारियों में सिर्फ 111 रन बनाए हैं, औसत 18.50 और स्ट्राइक रेट 118.08 है. उन्होंने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज मैच में 47* रन बनाकर 20 रन का आंकड़ा पार किया था. लेकिन दूसरे मैच में 0 पर चलते बने. उन्होंने एशिया कप 2025 में पिछले 6 मैचों में 7, 47*, बैटिंग नहीं की, 0, 5, 12 रन बनाए हैं. रविवार को दुबई में एशिया कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. उन्हें इस बैटिंग के तिलिस्म को तोड़ना होगा. कप्तान सूर्यकुमार को अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाना होगा. दुनिया को यह साबित करना होगा कि वे भारत के ‘मिस्टर 360’ हैं. 

IND vs PAK एशिया कप 2025 फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे.

पाकिस्तान: साहिबजादा फारहान, फखर जमां, साइम अय्यूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारीस रऊफ, अबरार अहमद, हसन अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, हसन नवाज, सु‍फियान मुकीम.

ये भी पढ़ें:-

आप 20 साल पीछे जाएँ तो… ‘नो हैंडशेक विवाद’ पर पाकिस्तानी कप्तान सलमान ने तोड़ी चुप्पी

Abhishek Sharma: रोहित, रिजवान, रैना सबका रिकॉर्ड तोड़ेंगे अभिषेक शर्मा, IND vs PAK मैच में धव्स्त होंगे ये 7 कीर्तिमान

IND vs PAK Final: बरसेंगे रन या गेंद बनेगी काल, दुबई की पिच पर कौन करेगा कमाल, जानें मौसम का हाल और संभावित प्लेइंग XI

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel