22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आप 20 साल पीछे जाएँ तो… ‘नो हैंडशेक विवाद’ पर पाकिस्तानी कप्तान सलमान ने तोड़ी चुप्पी

Salman Agha breaks silence on IND vs PAK Handshake controversy: भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 में तीसरी बार आमने सामने होंगे. इस बार फाइनल का मामला खिताबी होगा. यानी जो जीता वो सिकंदर. हालांकि विवादों से भरा पड़ा दोनों टीमों का क्रिकेट इतिहास इस बार भी अछूता नहीं रहा. हैंडशेक विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का बायकॉट करने की धमकी तक दे दी थी. अब इसी हाथ न मिलाने वाले विवाद पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने पहली प्रतिक्रिया दी है.

Salman Agha breaks silence on IND vs PAK Handshake controversy: भारत पाकिस्तान के बीच एक पखवाड़े से चली आ रही विवादों की कड़ी का आज समापन हो जाएगा. 14 सितंबर को हैंडशेक विवाद से शुरू हुआ दोनों टीमों का एशिया कप 2025 अभियान तीसरे मैच में इसकी छाया के साथ समाप्त होगा. हालांकि लोगों के जेहन से यह शायद ही मिटे, क्योंकि इसके पीछे पहलगाम में हुए आतंकी हमला और उससे उपजा भारत का क्रोध था. भारत से मिल रही लगातार हार के बाद बौखलाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नखरे दिखाए तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मैदान पर अपमानजनक और भड़काऊ इशारे. लेकिन सूर्या के हाथ न मिलाने की चोट पाकिस्तान को गहरी लगी है. इस मामले पर उनके पूर्व क्रिकेटरों ने खूब बातें कीं, वहीं मौजूदा खिलाड़ियों ने भी मैदान पर इशारों के जरिए अपनी नाराजगी जताई. भारत-पाकिस्तान फाइनल से एक दिन पहले पाकिस्ताान के कप्तान सलमान अली आगा ने इस विषय पर अपनी राय रखी.

क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं- सलमान अली आगा

पिछले दो हफ्तों से प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार करने के बाद फाइनल मुकबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान प्रेस कांफ्रेंस में आए. यह पहली बार था जब उन्होंने खुले तौर पर इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा कभी न देखा और न ही सुना. सलमान ने कहा, “मैं 2007 से पेशेवर क्रिकेट खेल रहा हूँ और मैंने कभी नहीं देखा कि दो टीमें हैंडशेक न करें. मेरे पिता भी क्रिकेट प्रेमी हैं और उनकी सुनाई गई कहानियाँ भी मैंने सुनी हैं. आप 20 साल पीछे जाएँ तो भी ऐसा कोई मामला नहीं मिला. मुझे नहीं पता कि ऐसा पहले कभी हुआ हो. भारत और पाकिस्तान ने पहले भी मुकाबले खेले हैं, जब परिस्थितियाँ वर्तमान से भी कठिन थीं तब भी खिलाड़ी हैंडशेक किया करते थे. मेरा मानना है कि एक-दूसरे के साथ हैंडशेक न करना क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है”

फाइनल से पहले नहीं हुआ फोटोशूट

प्री-फाइनल कॉन्फ्रेंस में सलमान ने यह भी कहा कि ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि फाइनल से पहले ‘कप्तानों का फोटोशूट’ भी नहीं हुआ. इस पर पाक कप्तान ने सीधा जवाब दिया, “उन्हें जो करना है करें, हम अपने प्रोटोकॉल को फॉलो करेंगे. यह उनका फैसला है. हम इस पर कुछ नहीं कर सकते.”

खैर, इस टूर्नामेंट में अब तक भारत और पाकिस्तान दो बार आमने-सामने आ चुके हैं और दोनों बार भारत ने आसानी से जीत दर्ज की है. पहली बार ग्रुप स्टेज में 14 सितंबर को 7 विकेट से और फिर सुपर 4 में 6 विकेट से शिकस्त देते हुए टीम इंडिया ने पाकिस्तानी आत्मविश्वास को तोड़ा. अब एक बार फिर से फाइनल में दोनों की भिड़ंत हो रही है. अब इस मैच की जीत ही सबसे ज्यादा ज्यादा मायने रखती है. 

फाइनल के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे.

पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, हसन नवाज, सुफियान मुकीम.

ये भी पढ़ें:-

Abhishek Sharma: रोहित, रिजवान, रैना सबका रिकॉर्ड तोड़ेंगे अभिषेक शर्मा, IND vs PAK मैच में धव्स्त होंगे ये 7 कीर्तिमान

IND vs PAK Final: बरसेंगे रन या गेंद बनेगी काल, दुबई की पिच पर कौन करेगा कमाल, जानें मौसम का हाल और संभावित प्लेइंग XI

Asia Cup 2025 Final IND vs PAK: इस जगह मुफ्त में देख सकते हैं भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel