Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 में भारत के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा छाए हुए हैं. क्रीज पर उतरते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों में खौफ पैदा करना ही उनका काम है. मौजूदा एशिया कप में उन्होंने अब तक खेले गए 6 मैचों में 309 रन जड़ दिए हैं. 25 वर्षीय बल्लेबाज का जलवा इस कदर है कि उन्होंने शाहीन शाह के ओपनिंग ओवर में छक्के से ही भारतीय पारी की शुरुआत की है. 25 वर्षीय बाएं हाथ के दुनिया के नंबर 1 टी20आई बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 के फाइनल में भी भारत की ओर से ओपनर के रूप में खेलेंगे. रविवार, 28 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को अभिषेक से फिर से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी, ताकि मेन इन ब्लू रिकॉर्ड-तोड़ नौवां खिताब जीत सके.
इस टूर्नामेंट में अब तक खेले गए छह मैचों में अभिषेक ने 309 रन बनाए हैं और कई बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. उन्होंने ग्रुप स्टेज में यूएई के खिलाफ 30 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 31 रन, ओमान के खिलाफ 38 रन फिर सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 75 रन और श्रीलंका के खिलाफ 61 रन बनाकर तहलका तो मचाया ही है कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. अब भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल में उन्हें कई 7 और रिकॉर्ड भी तोड़ने का मौका मिलेगा.
टी20आई सीरीज/टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे अधिक रन
अगर अभिषेक शर्म 11 रन और बना लेते हैं, तो वे विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. विराट ने T20 वर्ल्ड कप 2014 में 6 मैचों में 319 रन बनाए थे.
फुल-मेम्बर टीम के खिलाड़ी द्वारा टी20आई सीरीज/टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन
फाइनल में 23 रन बनाते ही अभिषेक शर्मा फिल साल्ट का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाजा साल्ट ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों में 331 रन बनाए थे.
टी20आई में लगातार 30+ रन बनाने का रिकॉर्ड
फाइनल में 31 रन बनाते ही अभिषेक रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. भारत और पाकिस्तान के पूर्व टी20 कप्तानों ने लगातार 7 टी20I मैचों में 30+ रन बनाए हैं. वहीं अभिषेक फिलहाल 6 कंटीन्यूअस 30+ रन स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर हैं. अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ 135 रन की शतकीय पारी खेली थी, उसके बाद से उनके बल्ले से लगातार 30, 31, 38, 74, 75 और 61 रन आए हैं.
भारत के लिए किसी एक एशिया कप संस्करण में सबसे अधिक रन (ODI + T20I)
अभिषेक 64 रन बनाते ही सुरेश रैना के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. रैना ने 2008 एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 372 रन बनाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया था.
किसी एक एशिया कप संस्करण में सबसे अधिक रन (सभी टीमें)
70 रन बनाते ही अभिषेक शर्मा एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. 2008 में ही श्रीलंका के लिए सनथ जयसूर्या ने 378 रन बनाकर तहलका मचा दिया था.
एक ही एशिया कप T20I संस्करण में सबसे अधिक 50+ स्कोर
वहीं अगर फाइनल में अभिषेक एक और 50+ स्कोर करते हैं, तो वे एक एशिया कप T20I सीजन में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. वैसे वे 3 बार 50+ स्कोर करके पहले ही टॉप पर हैं.
टी20आई में 4 लगातार मैचों में 50+ रन बनाने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी
फाइनल में 50+ रन बनाते ही अभिषेक शर्मा लगातार 4 50+ रन बनाने पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन जाएंगे.
ये भी पढें:-
Asia Cup 2025 Final IND vs PAK: इस जगह मुफ्त में देख सकते हैं भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला

