Asia Cup 2025 Final IND vs PAK: भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की राइवलरी इस खेल की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विताओं में से एक है. स्टेडियम और घर में बैठे दर्शक भी इसमें उतना ही जुड़े होते हैं, जितना खिलाड़ी मैदान पर. दोनों टीमों ने एशिया कप 2025 में इस तनातनी को और भी चरम पर पहुंचा दिया है. टीम इंडिया के हैंडशेक विवाद से लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अपमानजनक और भड़काऊ इशारों तक यह विवाद अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है. लेकिन अंत में सभी को खेल के मैदान पर परफॉर्म भी करना होता है और भारत ने इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में यह करके भी दिखाया है. अब तक दो बार दोनों टीमों की भिड़ंत हुई है और दोनों बार भारत विजयी रहा है. इसी पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने कहा था कि अब दोनों टीमों के बीच कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं रही है. अब पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.
पाकिस्तान ने तमाम नखरों के बाद भारत के खिलाफ फाइनल मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस की, जो कि यूएई और भारत के खिलाफ 21 सितंबर वाले मैच में नहीं की थी. पाकिस्तान के टी20 कप्तान सलमान अली आगा ने इस पीसी में सूर्यकुमार यादव की ‘पाकिस्तान और भारत के बीच कोई प्रतिद्वंद्विता (राइवलरी) नहीं बची’ टिप्पणी का जवाब दिया. उन्होंने कहा “हम सबको आइडिया है.” इसके साथ ही सलमान ने आगे कहा, “हमने इस टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं की है, लेकिन ये भी हो सकता है कि हमने अपना बेस्ट फाइनल के लिए बचाकर रखा हो. इंशाअल्लाह, फाइनल में ही बेस्ट निकले.”
सूर्या ने क्या कहा था?
21 सितंबर को खेले गए सुपर-4 मैच में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या ने कहा था कि अब पाकिस्तान और भारत के बीच कोई राइवलरी नहीं है, क्योंकि भारत का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड बहुत ही एकतरफा है. सूर्या ने कहा था, “मुझे ऐसा लगता है कि आप लोगों को अब ये सवाल पूछना बंद कर देना चाहिए राइवलरी के बारे में. मेरे हिसाब से अगर दो टीमें 15-20 मैच खेल रही हैं और उसमें 7-7 या 8-7 का स्कोरलाइन है, तो उसे अच्छा क्रिकेट खेलना और राइवलरी कहते हैं. लेकिन अगर 13-0 या 10-1 है, पता नहीं क्या स्टैट है, तो ये राइवलरी नहीं है.”
फाइनल में लगाना होगा सारा जोर
सूर्या की बात एक हद तक ठीक भी लगती है, क्योंकि भारत-पाकिस्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक खेले गए 15 मैचों में से भारत 12 बार जीत चुका है. क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है. पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी इस पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि एक अच्छी इनिंग या एक अच्छा स्पेल मैच का मोमेंटम बदल सकता है. ऐसे में दोनों टीमों में से जो अच्छा खेल दिखाएगी वही विजेता बनेगी. गौरतलब है कि रविवार को दुबई में होने वाला मुकाबला एशिया कप इतिहास का पहला भारत-पाकिस्तान फाइनल होगा. 16 संस्करणों के इतिहास में दोनों टीमें कभी भी खिताबी मुकाबले में आमने-सामने नहीं आई थीं. ऐसे में यह महामुकाबला अपने आप में ऐतिहासिक होगा.
ये भी पढ़ें:-
विश्व क्रिकेट में नेपाल का बड़ा उलटफेर, वेस्टइंडीज को T20I मैच में हराकर रचा इतिहास
श्रीलंका को धोने के बाद सैमसन ने जीता ‘इंपैक्ट प्लेयर’ अवॉर्ड, गंभीर का रिएक्शन वायरल
‘किसी को नहीं रोकेंगे…’ पाकिस्तानी फिर करेंगे ‘गंदी हरकत’, कप्तान सलमान आगा ने उगला जहर

