19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीलंका को धोने के बाद सैमसन ने जीता ‘इंपैक्ट प्लेयर’ अवॉर्ड, गंभीर का रिएक्शन वायरल

IND vs SL: टीम इंडिया के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. मैच जीतने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में सैमसन को इंपैक्ट प्लेयर का मेडल दिया गया. उस समय चीफ कोच गौतम गंभीर भी मौजूद थे, जो मुस्कुरा रहे थे ओर तालियां बजा रहे थे. गंभीर का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

IND vs SL: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को एशिया कप (Asia Cup) के आखिरी सुपर चार मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ जवाबी हमला करने के लिए ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ मेडल दिया गया. अभिषेक शर्मा के टॉप से 61 रनों के तूफानी पारी के बाद, मध्य चरण में भारत को कुछ झटके लगे और बल्लेबाजी संकट में दिखने लगी. ऐसे में सैमसन ने अपने तेज 39 रन (23 गेंद) के साथ टीम को मजबूती दी और श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. अपनी पारी में सैमसन ने एकमात्र चौका और तीन ऊंचे छक्के लगाए. मध्यक्रम में उनके तूफानी प्रदर्शन ने भारत के लिए 202/5 पोस्ट करने का मंच तैयार किया, जो एशिया कप 2025 में पहला 200 से अधिक का टोटल स्कोर था. Sanju Samson wins Impact Player award after win over Sri Lanka Gambhir reaction viral

सुपर ओवर में भारत ने श्रीलंका को हराया

शुक्रवार रात भारत की सुपर ओवर जीत के बाद, भारत के फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार ने फॉर्म में चल रहे सैमसन को ड्रेसिंग रूम मे मेडल देकर सम्मानित किया, तो भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर मुस्कुरा रहे थे और तालियां बजा रहे थे. BCCI की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो में सैमसन ने कहा,’ ‘आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. यह भले ही छोटा सा धन्यवाद हो, लेकिन यह वाकई बहुत मायने रखता है. यह छोटी सी सराहना हम सभी के लिए बहुत मायने रखती है. मुझे व्यक्तिगत रूप से इस ड्रेसिंग रूम में होने पर बहुत गर्व है, यह आसान नहीं है और हम सभी के लिए ऐसा ही है. योगदान देने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने में बहुत खुशी हो रही है, जैसा कि हम सभी करते हैं, बहुत-बहुत धन्यवाद.’

सैमसन की बेहतरीन वीकेटकीपिंग

बल्ले से अपने शानदार प्रदर्शन के अलावा, सैमसन ने विकेटकीपिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर कुसल परेरा को 58(32) रन पर स्टंप आउट कर भारत का पलड़ा भारी कर दिया. एशिया कप में भारत के अपराजित अभियान के दौरान, सैमसन ने 127.05 के स्ट्राइक रेट के साथ 36.00 की औसत से 108 रन बनाए हैं. ओमान के खिलाफ अंतिम ग्रुप चरण के मुकाबले में तीसरे नंबर पर आने के बाद उन्होंने 56 रनों की पारी खेली. टी20 एशिया कप के इतिहास में पहली बार, भारत अब रविवार को दुबई में पाकिस्तान से फाइनल में भिड़ेगा.

फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

अपने पिछले दो मुकाबलों में, भारत ने पाकिस्तान द्वारा रखे गए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया है और अब वह बेदाग रिकॉर्ड के साथ खिताब जीतकर टूर्नामेंट का अंत करने की उम्मीद करेगा.
फाइनल के लिए दोनों टीमें
भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
पाकिस्तान : सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सूफियान मोकिम.

ये भी पढ़ें:-

कमॉन इंडिया! फाइनल में एक पंच और बेहाल हो जाएगा पाकिस्तान, फाइनल से पहले स्ट्रेंथ और वीकनेस पर दौड़ा लें एक नजर

धोनी के सामने कपिल देव ने रोहित शर्मा से रिबन काटने की रखी मांग, लेकिन हिटमैन के संस्कार हुए वायरल, Video

IND vs PAK: वसीम अकरम ने बताया इस स्ट्रेटजी से होगा पाकिस्तानी वार, फाइनल में भारत फेवरेट लेकिन एक इनिंग और…

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel