Asia Cup 2025- Mohammad Yousuf: भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 में हारने के बाद पाकिस्तान में हो हल्ला मचना लाजिमी था. लेकिन भारत ने मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया, तो जैसे आसमान टूट पड़ा. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर गाली गलौज पर उतर आए. मोहम्मद यूसुफ (पहले यूसुफ योहाना) ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लाइव टीवी पर अपशब्द कहे, यहां तक कि एंकर ने उन्हें टोका तो भी उन्होंने अपने वक्तव्य को लगातार जारी रखा. इस मामले पर बवाल बढ़ा और लोगों ने उन्हें काफी बुरा भला सुनाया. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, लेकिन माफी मांगने की बजाय उन्होंने इसमें इरफान पठान (Irfan Pathan) को घसीट लिया.
पूर्व पाकिस्तान बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने सफाई देते हुए कहा कि उनका इरादा भारत के टी20 कप्तान का अपमान करने का नहीं था. हालांकि, उन्होंने भारतीय मीडिया पर कटाक्ष किया कि उसने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान की उस टिप्पणी की तारीफ की, जिसमें उन्होंने शाहिद अफरीदी को लेकर “कुत्ते की तरह भौंकना” कहा था और इसे पाखंड का उदाहरण बताया. यूसुफ ने लिखा, “मेरा किसी भी खिलाड़ी का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था, जो अपने देश के लिए जुनून और गरिमा के साथ खेलता है. लेकिन भारतीय मीडिया और लोग इरफान पठान की तारीफ़ क्यों कर रहे थे, जब उन्होंने कहा कि शाहिद खान अफरीदी कुत्ते की तरह भौंक रहे थे? क्या उसे सबने अस्वीकार नहीं करना चाहिए था, जो गरिमा और सम्मान की बात करते हैं?”
मोहम्मद यूसुफ ने सूर्यकुमार यादव को क्या कहा था?
भारत ने पाकिस्तान को मात देकर 7 विकेट से जीत दर्ज की, जिसके बाद सूर्यकुमार और उनके खिलाड़ियों ने पुरानी परंपरा के तहत हाथ मिलाने से इनकार कर एक मजबूत संदेश दिया. इसके जवाब में पाकिस्तान ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में हिस्सा लेने से मना कर दिया. समा टीवी पर एक पैनल चर्चा के दौरान यूसुफ ने इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सूर्यकुमार पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी. वे बार-बार भारतीय कप्तान को “सुअरकुमार” कहकर पुकारते रहे और भारत पर आरोप लगाया कि वह अंपायरों को अपनी मर्जी से इस्तेमाल करता है.
यूसुफ ने लाइव शो में कहा, “भारत अपनी फिल्मी दुनिया से बाहर नहीं निकल सकता. उनका कप्तान, सुअरकुमार यादव.” इस पर एंकर ने बीच में टोकते हुए कहा, “यह सूर्यकुमार यादव है.” यूसुफ ने फिर कहा, “हाँ, मैंने वही कहा, सुअरकुमार यादव.” एंकर ने दोबारा कहा, “नहीं, उनका नाम सूर्यकुमार यादव है.” लेकिन यूसुफ ने अपनी बात दोहराते हुए कहा, “हाँ, वही तो कहा, सुअरकुमार यादव.”
लोगों ने जमकर लताड़ा
उनकी टिप्पणी मंगलवार सुबह वायरल हो गई, जिसके बाद भारतीय फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें ट्रोल किया और खूब मज़ाक उड़ाया. उसी शाम यूसुफ ने X (पूर्व ट्विटर) पर सफाई देते हुए अपनी स्थिति स्पष्ट की, लेकिन भारतीय मीडिया पर भी हमला बोला कि उन्हें इतनी आलोचना क्यों झेलनी पड़ी. उन्होंने उदाहरण के तौर पर पठान की अफरीदी पर की गई टिप्पणी का हवाला भी दिया.
भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद और भी बिगड़ गए, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी. भारी विरोध और एशिया कप में दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के बहिष्कार की मांगों के बावजूद यह मुकाबला खेला गया और विवादों से घिर गया.
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया, अब राशिद की नजरें श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले पर
IND vs WI: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चंद्रपॉल और अथानाजे की वेस्टइंडीज टीम में वापसी
‘उन्होंने मुस्कुराते हुए धोनी से कहा…’, जडेजा ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपनी पहली मुलाकात को किया याद

