10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs WI: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चंद्रपॉल और अथानाजे की वेस्टइंडीज टीम में वापसी

IND vs WI: वेस्टइंडीज क्रिकेट ने भारत दौरे के लिए अपनी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. लंबे समय बाद टीम में तेगनारायण चंद्रपॉल की वापसी हुई है. इसके साथ ही एलिक अथानाजे को भी टीम में शामिल किया गया है. दोनों शीर्ष क्रम को मजबूती प्रदान करेंगे. भारत का यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अगला असाइनमेंट होगा, जो गिल की कप्तानी को परखने का एक और मौका होगा.

IND vs WI: पूर्व कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को मंगलवार को भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि तेगनारायण चंद्रपॉल और एलिक अथानाजे की टीम में वापसी हुई है. वेस्टइंडीज भारत के दौर पर दो टेस्ट मैच खेलेगा. पहला टेस्ट अहमदाबाद में दो से छह अक्टूबर और दूसरा 10 से 14 अक्टूबर को नयी दिल्ली में खेला जायेगा. यह वेस्टइंडीज का मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र का पहला विदेशी दौरा होगा. रोस्टन चेस कैरेबियाई टीम की कमान संभालते रहेंगे जबकि जोमेल वारिकन टीम के उपकप्तान होंगे. चयनकर्ताओं ने 33 वर्षीय ऑलराउंडर खैरी पियरे को भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया है.

चंद्रपॉल से मिलेगी टीम के शीर्ष क्रम को मजबूती

भारत के पिछले दौरे (2018) पर टीम की अगुवाई करने वाले ब्रेथवेट ने इस साल मार्च में इस पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘चंद्रपॉल और अथानाज को शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए टीम में शामिल किया गया है, जबकि पियरे को वेस्टइंडीज चैंपियनशिप में मजबूत प्रदर्शन के बाद टीम में दूसरे विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में शामिल किया गया है. उन्होंने वेस्टइंडीज चैंपियनशिप में उन्होंने 13.56 की औसत से 41 विकेट लिए थे.’

शुभमन गिल के पास खुद को साबित करने का एक और मौका

दूसरी ओर, इंग्लैंड दौरे के बाद नये टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के पास इस सीरीज को क्लीन स्वीप करने का मौका होगा. इंग्लैंड जैसी मुश्किल टीम के आगे युवा कप्तान और उनकी युवा टीम ने जो जज्बा दिखाया है, उसकी दुनियाभर में तारीफ हो रही है. भारत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर रोका. भारत ने कुछ ऐसी जीत दर्ज की जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है और अपने सबसे सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के बिना टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन कर रही है. मुख्य कोच गौतम गंभीर के लिए इस सीरीज के लिए टीम चुनना भी एक बड़ा सिरदर्द होगा, क्योंकि युवा खिलाड़ी लगातार टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं.

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम

रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज, जॉन कैंपबेल, तेगनारायण चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप (विकेटकीपर), टेविन इमलाच, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खैरी पियरे, जेडन सील्स.

ये भी पढ़ें-

गिल की ओपनिंग पर सवाल, पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी बोले- क्यों तोड़ी सैमसन-अभिषेक की जोड़ी?

घटिया हरकत पर उतरा पाकिस्तानी दिग्गज, सूर्यकुमार यादव को बोले अपशब्द, लगाए गंभीर आरोप

1000 मीटर स्प्रिंट में भारत ने रचा इतिहास, आनंदकुमार ने स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel