8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: कब और कहां देख पाएंगे एशिया कप के लाइव मुकाबले, कितने बजे शुरू होगा मैच, जानें पूरी डिटेल

Asia Cup 2025 Live Streaming details when and where to watch: एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत कर रहा है लेकिन सभी मुकाबले यूएई में होंगे. टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसमें पहली बार आठ टीमें शामिल होंगी। मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर उपलब्ध होगी.

Asia Cup 2025 Live Streaming details when and where to watch : एशिया कप 2025 की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है, लेकिन इसके सारे मैच यूएई में आयोजित किए जाएंगे. टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर तक खेला जाएगा और पहली बार इसमें आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. खास बात यह है कि यह संस्करण टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इन आठों टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं. जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग शामिल हैं. इस समय दुनिया भर के क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का सबसे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही फैंस यह जानना चाह रहे हैं कि मैचों का सीधा प्रसारण वे अपने टीवी और मोबाइल पर कहां देख सकते हैं.

एशिया कप 2025 का उद्घाटन मुकाबला 9 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं असली जोश और रोमांच तब देखने को मिलेगा जब टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. इसके ठीक चार दिन बाद यानी 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. रोजाना अलग-अलग टीमें मैदान में उतरेंगी. हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर फोर दौर में जगह बनाएंगी. सुपर फोर चरण में सभी टीमें एक-दूसरे से एक-एक बार भिड़ेंगी और वहां से शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. अब तक के कार्यक्रम के हिसाब से भारत-पाकिस्तान के कम से कम दो मैच पक्के माने जा रहे हैं. और अगर पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का रास्ता तय कर लिया तो दोनों टीमों का तीसरी बार भी आमना-सामना हो सकता है.

Asia Cup 2025 टूर्नामेंट के मैच की टाइमिंग

सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे. टॉस खेल शुरू होने से आधा घंटा पहले यानी 7 बजे होगा.

Asia Cup 2025 टीवी पर कहां देखें मैच

एशिया कप के प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. यानी सभी मुकाबले सोनी स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर लाइव दिखाए जाएंगे. दर्शक अपनी पसंद की भाषा में कमेंट्री सुनने के लिए चैनल का चुनाव कर सकते हैं. सोनी स्पोर्ट्स इस बारे में पहले ही घोषणा कर चुका है.

Asia Cup 2025 मोबाइल और स्मार्ट टीवी पर लाइव स्ट्रीमिंग 

मोबाइल दर्शकों के लिए एशिया कप की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर उपलब्ध होगी. इसके लिए आपके फोन में यह एप इंस्टॉल होना चाहिए. वहीं स्मार्ट टीवी यूजर्स भी सोनी लिव ऐप के जरिए सभी मैच लाइव देख सकते हैं. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क की ओर से दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए खास तैयारी की गई है, ताकि उन्हें मैच का आनंद बिना किसी रुकावट के मिल सके. 

हाल ही में नेटवर्क ने भारत-पाकिस्तान मैच को केंद्र में रखकर एक नया प्रोमो भी जारी किया, जिसमें वीरेंद्र सहवाग भी नजर आ रहे हैं. यह प्रोमो क्रिकेट फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

Asia Cup रिकॉर्ड और डिफेंडिंग चैंपियन

2023 में वनडे फॉर्मेट में संपन्न हुए टूर्नामेंट में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था. भारत अब तक सबसे ज्यादा 8 बार एशिया कप जीत चुका है. श्रीलंका 6 बार और पाकिस्तान 2 बार यह खिताब अपने नाम कर चुके हैं. 2025 में टीम इंडिया मौजूदा चैंपियन के तौर पर उतरेगी और फिर से खिताब पर कब्जा जमाने के लिए जी जान लगाएगी.

ये भी पढ़ें:-

पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव फ्लॉप, IND vs PAK एशिया कप भिड़ंत से इस खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला आंकड़ा

टीम इंडिया को स्पांसर नहीं करेगा Dream 11, संकट में फंसा BCCI जल्द से जल्द चाहता है ये काम

भगवान अब वैसे खिलाड़ी नहीं बनाता, विराट कोहली की सफलता का कारण, आकाश चोपड़ा ने दिग्गज को किया सलाम

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel