19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीम इंडिया को स्पांसर नहीं करेगा Dream 11, संकट में फंसा BCCI जल्द से जल्द चाहता है ये काम

Dream11 ends Indian Cricket Team Sponsorship: ड्रीम11 भारतीय क्रिकेट टीम का टाइटल प्रायोजक नहीं रहेगा. BCCI ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025 के बाद यह फैसला लिया गया है. अब 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले टीम इंडिया को नया स्पॉन्सर खोजना होगा, हालांकि तुरंत कोई प्रायोजक मिल पाना आसान भी नहीं होगा.

Dream11 ends Indian Cricket Team Sponsorship: फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 (Dream11) भारतीय क्रिकेट टीम के टाइटल प्रायोजक के रूप में अपना सफर खत्म कर रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की. अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने को अगले महीने 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो रहे एशिया कप से पहले नए स्पॉन्सर की तलाश करनी पड़ेगी. हालांकि इतनी जल्दी स्पांसर मिलने की संभावना भी नहीं है. बीते हफ्ते संसद में पारित ‘ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक, 2025’ के तहत सरकार के वास्तविक धन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने के बाद यह फैसला लिया गया.  सैकिया ने यह भी कहा कि BCCI भविष्य में किसी भी ऐसे संगठन के साथ साझेदारी नहीं करेगा. 

बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने इसकी पुष्टि की कि ड्रीम11 के साथ करार खत्म हो गया है और बीसीसीआई विभिन्न राष्ट्रीय टीमों के लिये नये टाइटल प्रायोजक की तलाश की प्रक्रिया में है. सैकिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘BCCI और ड्रीम11 ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद आपसी समझौते से अलग हो रहे हैं. भविष्य में BCCI किसी भी ऐसे संगठन से साझेदारी नहीं करेगा. हमारा रूख स्पष्ट है. नियम बनने के बाद बीसीसीआई ड्रीम 11 या अन्य गेमिंग कंपनी के साथ प्रायोजन करार नहीं रख सकती. नये नियम के तहत अब इसकी कोई गुंजाइश ही नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये हम दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं और प्रक्रिया जारी है. हम प्रायोजक की तलाश में है और अभी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. कुछ तय होने पर हम मीडिया को जानकारी देंगे.’’

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें वास्तविक धन की गेमिंग का चलन काफी बढ़ गया है. भारतीय टीम का टाइटल प्रायोजक ड्रीम 11 था और इंडियन प्रीमियर लीग का आधिकारिक फैंटेसी स्पोर्ट्स भागीदार वास्तविक धन वाला ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ‘माई11 सर्कल’ है. ड्रीम 11 ने भारतीय टीम के टाइटल अधिकार लगभग 44 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 358 करोड़ रुपये) में खरीदे थे. उनका करार खत्म होने में अभी एक साल बाकी है लेकिन इसके लिये उन्हें कोई दंड नहीं लगाया जायेगा.

तीन साल के लिए हुआ था करार

साल 2023 में BCCI ने ड्रीम11 को टीम इंडिया का लीड स्पॉन्सर घोषित किया था. ड्रीम11 ने बायजूस (Byju’s) की जगह ली थी, जिसका अनुबंध मार्च 2023 में खत्म हो गया था. ड्रीम11 ने तीन साल के लिए BCCI के साथ करार किया था. बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘‘बीसीसीआई अपने प्रायोजक ही परेशानी को पूरी तरह समझता है. यह उनकी गलती नहीं है और भुगतान में चूक के अन्य मामलों की तरह ड्रीम11 पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. यह एक सरकारी नियम है और इसका पूरा पालन जरूरी है और मौजूदा हालात में उनके कारोबार पर असर पड़ेगा.’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘बोर्ड के लाभ पर भी कुछ समय के लिये असर होगा लेकिन हमें नयी योजना बनानी होगी.’’ अधिकारी ने यह भी कहा कि यूएई में एशिया कप में भारत के पहले मैच में सिर्फ 15 दिन बचे है लिहाजा नया प्रायोजक उससे पहले तलाशना कठिन है. उन्होंने कहा, ‘‘प्रक्रिया चल रही है. हमें राष्ट्रीय टीम के टाइटल प्रायोजन के करार के लिये विज्ञापन देना है. इसके बाद जो भी प्रस्ताव आयेंगे, उनकी समीक्षा करके फैसला लिया जायेगा. इसमें समय लगेगा.’’

प्रमोशन एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग कानून क्या है?

प्रमोशन एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल का उद्देश्य ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेम्स को बढ़ावा देना है, साथ ही ऑनलाइन मनी गेमिंग को पूरी तरह प्रतिबंधित करना है. यह बिल बुधवार को लोकसभा और अगले दिन राज्यसभा में पारित हुआ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को संसद से पारित गेमिंग बिल को मंजूरी दी. यह विधेयक ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेम्स को प्रोत्साहित करने के लिए लाया गया है, जबकि हानिकारक ऑनलाइन मनी गेमिंग सेवाओं, विज्ञापनों और उनसे जुड़े वित्तीय लेनदेन को रोकने का लक्ष्य रखता है. 

इसके तहत किसी भी तरह के ऑनलाइन मनी गेम्स चाहे वह स्किल पर आधारित हों, चांस पर या दोनों पर प्रस्तुत करना, चलाना या सुविधा देना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा. सरकार का मानना है कि इस कानून से ई-स्पोर्ट्स को कानूनी पहचान और समर्थन मिलेगा, क्योंकि पहले इनके लिए कोई कानूनी ढांचा मौजूद नहीं था. युवाओं को लुभाने वाले ऑनलाइन सोशल गेम्स को भी बढ़ावा दिया जाएगा.  सरकार का यह भी मानना है कि इस कदम से ऑनलाइन मनी गेमिंग की लत, वित्तीय नुकसान और यहां तक कि आत्महत्या जैसी चरम स्थितियों से भी बचाव संभव होगा.

ये भी पढ़ें:-

भगवान अब वैसे खिलाड़ी नहीं बनाता, विराट कोहली की सफलता का कारण, आकाश चोपड़ा ने दिग्गज को किया सलाम

वनडे सीरीज में कंगारुओं को पीटने के बाद भी खुश नहीं हैं टेंबा बावुमा, इस ट्रॉफी को जीतने की है दिली इच्छा

भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मैच और सीरीज कौन जीता? बवाल की शुरुआत भी यहीं हुई, जब लाठी लेकर दौड़े भारतीय कप्तान

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel