19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वनडे सीरीज में कंगारुओं को पीटने के बाद भी खुश नहीं हैं टेंबा बावुमा, इस ट्रॉफी को जीतने की है दिली इच्छा

Temba Bavuma reaction after beating Australia in ODI Series: साउथ अफ्रीका ने हाल में शानदार प्रदर्शन किया, टी20 विश्वकप फाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीता. अब ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया. फिर भी कप्तान टेम्बा बावुमा मानते हैं कि टीम अभी अपने असली सर्वश्रेष्ठ स्तर से दूर है.

Temba Bavuma reaction after beating Australia in ODI Series: साउथ अफ्रीका ने पिछले कुछ समय में शानदार खेल दिखाया है. 2024 में टी20 के विश्वकप फाइनल में जीतते-जीतते भारत से हार गए. फिर उनकी महिला टीम ने टी20 विश्वकप के फाइनल का रास्ता तय किया. अंडर-19 टीम ने अपने विश्वकप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. चोकर्स का धब्बा और गहराता जा रहा था. एक बार फिर साउथ अफ्रीका को उसकी मेहनत का फल मिला और वे विश्व टेस्ट चैंपियशिप के फाइलन में पहुंचे. लेकिन इस बार उन्होंने नियति को बदलने की ठानी थी. ऑस्ट्रेलिया को खिताबी मुकाबले में शिकस्त देकर 1996 के बाद पहली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती. इस सफर मे कई कप्तान आए और गए, लेकिन चैंपियन बनने का सपना टेम्बा बावुमा की लीडरशिप में ही पूरा हुआ. हाल ही साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रलिया को वनडे सीरीज में भी धो दिया. लेकिन टेंबा इससे खुश नहीं हैं.  

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि उनकी टीम अभी उस स्तर से काफी दूर है. उनका अपने घर में होने वाले 2027 वनडे वर्ल्ड कप को भी जीतने का सपना है. हालांकि उनके पास वहाँ तक पहुँचने के लिए पर्याप्त समय है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार पाँचवीं वनडे सीरीज जीतने के बाद भी साउथ अफ्रीका तीसरे और आखिरी मुकाबले में 276 रन से हार गया, जो एक रिकॉर्ड अंतर है. सफलता और असफलता के इस मिश्रण के बीच प्रोटियाज खुद को एक ट्रांजिशन टीम मानते हैं.  वर्ल्ड कप से दो साल पहले, नई प्रतिभाओं को मौका देकर साउथ अफ्रीका इस समय एक्सप्लोरेशन फेज से गुजर रहा है.

टेंबा बावुमा की सीरीज जीत के बाद प्रतिक्रिया

बावुमा ने मैके में तीसरे वनडे के बाद कहा, “आप टीम में नए चेहरे देख रहे हैं, और ये सब हमारे एक्सप्लोरेशन फेज़ का हिस्सा है. हम खिलाड़ियों को समझ रहे हैं कि वे टीम में कौन-सा रोल निभा सकते हैं और व्यक्तित्व के तौर पर क्या योगदान ला सकते हैं. हमारे पास समय है. वर्ल्ड कप तक दो साल हैं और हम निश्चित रूप से अभी उस स्तर के पास भी नहीं हैं जहाँ हम पहुँचना चाहते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “भले ही हमने सीरीज जीती, लेकिन हमें लगा कि हम अपने सर्वश्रेष्ठ से बहुत दूर हैं. ये बात भी रोमांचक है कि जब हम 100% क्षमता के करीब खेलेंगे तो क्या नतीजा होगा.”

AUS vs SA तीसरे वनडे मैच का हाल

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच की बात करें, तो कंगारू टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने प्रोटियाज गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. ट्रेविस हेड (142), कप्तान मिशेल मार्श (100) और कैमरन ग्रीन (नाबाद 118) के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 431 रन बनाए, जो उसका दूसरा सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर रहा. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम महज 155 रन पर सिमट गई और उसे वनडे इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी 276 रन की हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी जैसे अनुभवी गेंदबाज़ों की गैरमौजूदगी टीम को भारी पड़ी.

ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर कूपर कोनोली हीरो बनकर उभरे. उन्होंने अपनी बाएं हाथ की स्पिन से 22 रन देकर पांच विकेट झटके और साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. साउथ अफ्रीका की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस (49) ने सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाए. तेज गेंदबाज शॉन एबॉट (2/27) और जेवियर बार्टलेट (2/45) ने भी अहम योगदान दिया. इस जीत के बावजूद सीरीज साउथ अफ्रीका ने 2-1 से अपने नाम की, क्योंकि उसने पहले दो मैचों में में शानदार जीत दर्ज की थी. 

ये भी पढ़ें:-

भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मैच और सीरीज कौन जीता? बवाल की शुरुआत भी यहीं हुई, जब लाठी लेकर दौड़े भारतीय कप्तान

संजू सैमसन की 42 गेंद में तूफानी सेंचुरी, एशिया कप से पहले गंभीर को दिया संदेश, इस बदलाव पर दो बार सोचेंगे हेड कोच

ढलान पर फैब फोर! मोईन अली और राशिद ने चुने क्रिकेट के अगले बिग फोर, इस कीवी खिलाड़ी का नाम शामिल कर चौंकाया

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel