Suryakumar Yadav stats vs Pakistan in T20Is: भारत और पाकिस्तान के बीच फिर एक बार धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है. एशिया कप 2025 में दोनों टीमों की प्रतिद्वंद्विता चरम पर पहुंचने का अनुमान है. इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार, 19 अगस्त को कर दिया गया. इस 15 सदस्यीय टीम की कमान स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी उठाई थी, अब मिस्टर 360 स्काई से उम्मीद होगी कि वे भी वही कमाल दोहराएं. हालांकि इस बार न तो रोहित शर्मा होंगे और न ही विराट कोहली. ऐसे में पाकिस्तान को लग रहा है चमत्कार हो जाएगा, क्योंकि सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड उनके खिलाफ अच्छा नहीं है.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बाजिद खान ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर भारत की विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी वाली एशिया कप टीम का विश्लेषण किया. उन्होंने टीम की कुल गुणवत्ता को स्वीकार किया, लेकिन साथ ही इन दोनों की गैरमौजूदगी से बने खालीपन की ओर इशारा किया. बाजिद ने कहा, “देखिए, ये सभी खिलाड़ी उच्च स्तर के हैं. ऐसा कोई नहीं है जिसके बारे में कहा जा सके कि वह उस दर्जे का नहीं है. लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा जिस तीव्रता और जुनून के साथ खेल में उतरते थे, उसकी कमी भारत को जरूर खलेगी.”
उन्होंने सूर्यकुमार यादव के पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड पर भी बात की. बाजिद ने कहा, “सूर्यकुमार लगभग हर टीम के खिलाफ रन बनाते हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वे कभी प्रभावी साबित नहीं हुए. चाहे वजह तेज गेंदबाजी हो या कुछ और, यह अभी भी एक बड़ी चुनौती है.” सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ 2021 से अब तक केवल कुल 54 गेंदों पर उन्होंने 64 रन बनाए हैं, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल है. उनका औसत सिर्फ 12.80 और स्ट्राइक रेट 118.51 का रहा है. इनमें से 3 दुबई, 1 मेलबर्न और 1 न्यूयॉर्क में हुआ.
पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं सूर्यकुमार
सूर्यकुमार यादव का करियर रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने अब तक 83 मैचों की 79 पारियों में 2598 रन बनाए हैं. उनका औसत 38.20 और स्ट्राइक रेट 167.07 है. इस दौरान उन्होंने 4 शतक भी जड़े हैं. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनकी पारियों का हिसाब, 11, 18, 13, 15 और 7 रन रहा है. ऐसे में आंकड़े तो बाजिद की बातों की ही ताईद करते हैं. इन मुकाबलों में पाकिस्तान ने 2 मैच जीते, जबकि भारत ने 3 बार जीत दर्ज की. पाकिस्तान को जीत- 2021 टी20 वर्ल्ड कप और 2022 एशिया कप सुपर-4 में मिली थी. वहीं, भारत ने 2021 एशिया कप ग्रुप स्टेज, 2022 टी20 वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में बाजी मारी.
सूर्यकुमार यादव का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
2021 टी20 वर्ल्ड कप (दुबई): 8 गेंद पर 11 रन
एशिया कप 2022 (ग्रुप स्टेज): 18 गेंद पर 18 रन
एशिया कप 2022 (सुपर-4): 10 गेंद पर 13 रन
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (मेलबर्न): 10 गेंद पर 15 रन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (न्यूयॉर्क): 8 गेंद पर 7 रन
जडेजा की कमी भी भारत को पड़ेगी भारी
इसके साथ ही बाजिद ने रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी को लेकर भी एक और अहम चिंता जताई. उन्होंने कहा, “लोग विराट और रोहित की बात करते हैं, लेकिन जडेजा वह खिलाड़ी थे जो पूरी टीम को जोड़कर रखते थे. अक्षर पटेल मौजूद हैं, लेकिन जडेजा बल्लेबाज, गेंदबाज और सबसे बढ़कर एक बेहतरीन फील्डर के तौर पर संतुलन देते थे. विश्व क्रिकेट में जडेजा शीर्ष एक या दो फील्डरों में गिने जाते हैं.”
एशिया कप में तीन बार हो सकती है भारत-पाक भिड़ंत
बाजिद का मानना है कि भारत को एशिया कप के लिए सही कॉम्बिनेशन ढूंढना होगा ताकि इनकी कमी पूरी की जा सके. चुनौती सिर्फ जगह भरने की नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करने की है कि टीम उच्च दबाव वाले मुकाबलों में अपनी धार बरकरार रखे. यह पहला मौका होगा जब रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस हाई-वोल्टेज भिड़ंत में भारत की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को अपने-अपने दूसरे लीग मैच में भिड़ेंगे. भारत पाकिस्तान के इस टूर्नामेंट में 21 सितंबर को सुपर 4 और फिर फाइनल में भी भिड़ने की संभावना है. ऐसे में कुल मिलाकर यह एक शानदार टूर्नामेंट होगा.
भारत की एशिया कप 2025 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
ये भी पढ़ें:-
टीम इंडिया को स्पांसर नहीं करेगा Dream 11, संकट में फंसा BCCI जल्द से जल्द चाहता है ये काम
भगवान अब वैसे खिलाड़ी नहीं बनाता, विराट कोहली की सफलता का कारण, आकाश चोपड़ा ने दिग्गज को किया सलाम

