22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: गिल के आने से संजू सैमसन की जगह पर संकट, पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

Asia Cup 2025, Irfan Pathan: एशिया कप 2025 में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने से संजू सैमसन की प्लेइंग XI में जगह पर संकट गहराया. इरफान पठान ने अभिषेक शर्मा और जितेश शर्मा को सैमसन से आगे बताया.

भारतीय टीम ने एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए जब शुभमन  गिल(Shubhman Gill) को उपकप्तान नियुक्त किया, उसी पल से विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन(Sanju Samson) की राहें कठिन हो गईं. पिछले 12 महीनों में वह भारत के लिए बतौर ओपनर नजर आए थे, लेकिन यह मौका भी उन्हें तब मिला था जब टीम मैनेजमेंट ने गिल को आराम देने का फैसला किया था. अब स्थिति बदल गई है, और टीम कॉम्बिनेशन में सैमसन की जगह बनना बेहद चुनौतीपूर्ण दिख रहा है. (Irfan Pathan Big Statement on Sanju Samson)

इरफान पठान का विश्लेषण

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान(Irfan Pathan) ने सैमसन की स्थिति पर साफ कहा कि एशिया कप में उन्हें प्लेइंग XI में जगह पाना आसान नहीं होगा. उनके मुताबिक, अभिषेक शर्मा टीम में गिल से पहले शामिल हो सकते हैं, क्योंकि वह बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं. वहीं, जितेश शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए शानदार प्रदर्शन कर खुद को फिनिशर और विकेटकीपर दोनों भूमिकाओं में साबित किया है. इरफान ने कहा “संजू ने अच्छा किया है, लेकिन उनके खेल में निरंतरता पर सवाल है. वे या तो बड़ा स्कोर बनाते हैं या फिर सस्ते में आउट हो जाते हैं. अभिषेक शर्मा की स्ट्राइक रेट और उनकी गेंदबाजी उन्हें टीम में मजबूती देती है. जितेश शर्मा के आने से शुभमन  गिल को ओपनर के तौर पर उतारा जा सकता है और जितेश फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.”

‘ऑल-फॉर्मेट कप्तान’ की तलाश

इरफान पठान ने यह भी बताया कि भारतीय क्रिकेट इस वक्त नए ऑल-फॉर्मेट कप्तान की तलाश में है. रोहित शर्मा के बाद ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो लंबे समय तक टीम को आगे ले जा सके. यही वजह है कि शुभमन  गिल को अचानक से उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है.

इरफान ने कहा “जब महेंद्र सिंह धोनी कप्तान बने थे तो टीम ट्रांजिशन में थी और उन्होंने किस्मत से टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया. फिर विराट कोहली आए और उन्होंने कप्तानी संभाली. उसके बाद रोहित शर्मा ने शानदार काम किया. अब फिर से भारतीय क्रिकेट नए लीडर की तलाश में है और इस समय शुभमन  गिल सबसे बड़ा विकल्प हैं.”

सैमसन के लिए क्या है संभावित रास्ता?

टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए सैमसन को अब मिडिल-ऑर्डर में उतरना पड़ सकता है. लेकिन यह फैसला आसान नहीं होगा क्योंकि इस पोजीशन पर पहले से ही कई खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में सैमसन को नीचे खेलने का मौका देना उन बल्लेबाजों के साथ भी नाइंसाफी होगी जो पहले से इस भूमिका में हैं. इरफान के मुताबिक, अगर टीम चाहे तो सैमसन को नंबर पांच पर उतारा जा सकता है. उस स्थिति में जितेश शर्मा बाहर होंगे और सैमसन मिडिल-ऑर्डर को मजबूती देंगे. लेकिन शुभमन  गिल को ओपनिंग में खिलाना ही बेहतर रहेगा, क्योंकि तिलक वर्मा पहले से नंबर तीन पर सफल हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025: ‘X-फैक्टर’ की वजह से  कुलदीप यादव के साथ होगा धोखा, पूर्व खिलाड़ी ने जताई आशंका

Asia Cup 2025: पाकिस्तान नहीं इस टीम से होगा खतरा, इरफान पठान ने टीम इंडिया को दी चेतावनी

ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को केवल हराया नहीं- ये पांच शर्मनाक रिकॉर्ड भी दे मारे

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel