21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: India vs UAE मुकाबला दुबई में, जानें पिच रिपोर्ट, मौसम और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

Asia cup 2025, India vs UAE: एशिया कप 2025 में भारत 10 सितंबर को दुबई में यूएई से भिड़ेगा. जानें दुबई की पिच रिपोर्ट, मौसम का असर, India vs UAE हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और टीम इंडिया की जीत की रणनीति.

Asia cup 2025, India vs UAE: एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है और भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी 10 सितंबर को मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया का पहला मुकाबला यूएई से होगा, जो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस की निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि दुबई की पिच बल्लेबाजों के लिए मदद देगी या गेंदबाजों के लिए फायदेमंद सावित होगी.

भारत का अनुभव और दुबई की पिच

दुबई का मैदान भारतीय टीम के लिए नया नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी भारत ने यहां अपने मैच खेले थे. उस समय टीम इंडिया को पहले से इस्तेमाल की गई पिचें मिली थीं, जिन पर स्पिनरों को काफी मदद मिली थी. शायद यही वजह थी कि भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में चार स्पिनर्स शामिल किए थे. शुरुआत में इस फैसले पर सवाल खड़े हुए, लेकिन बाद में यह रणनीति सही साबित हुई. यही अनुभव अब एशिया कप में भी काम आ सकता है.

मौसम के चलते बदला मैच का टाइम

इस बार सितंबर में दुबई में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है, जिसका असर सीधा पिच और खिलाड़ियों की फिटनेस पर दिखाई देगा. इसी वजह से मैचों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है. पहले मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरू होने थे, लेकिन अब उन्हें रात 8 बजे से आयोजित किया जाएगा. टॉस शाम 7:30 बजे होगा, जिससे खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, शुरुआती कुछ ओवरों में पिच से तेज गेंदबाजों को उछाल और स्विंग मिल सकती है, जबकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो सकती है. बल्लेबाजों को शुरुआती झटकों से बचकर खेलने की जरूरत होगी, उसके बाद वे बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं.

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और यूएई के बीच अब तक केवल एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला हुआ है. साल 2016 के एशिया कप में दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, जिसमें भारत ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो दोनों के बीच तीन मैच खेले गए हैं और तीनों में जीत भारत को मिली है. हालिया प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने 2024 के टी20 विश्व कप के बाद अब तक 24 टी20 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ तीन में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर, यूएई की टीम अनुभव और दबाव झेलने की क्षमता में भारत के सामने कमजोर दिखाई देती है.

भारत की रणनीति और संभावनाएं

टीम इंडिया इस समय बेहतरीन फॉर्म में है. टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक बल्लेबाजी में गहराई मौजूद है, वहीं गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों ही अच्छे प्रदर्शन कर रहे हैं. दुबई की ताजा पिच पर तेज गेंदबाजों से नई गेंद पर विकेट निकालने की उम्मीद रहेगी. इसके बाद स्पिनर मध्य ओवरों में विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाएंगे. भारत की बैटिंग लाइन-अप अगर शुरुआती ओवरों में टिक गई, तो स्कोरबोर्ड पर 180 से ज्यादा रन खड़े करने में कोई मुश्किल नहीं होगी. वहीं यूएई को चौंकाने के लिए अपने खिलाड़ियों से असाधारण प्रदर्शन की दरकार होगी.

भारत बनाम यूएई मैच एशिया कप 2025 में कब और कहां खेला जाएगा?

भारत और यूएई का पहला मुकाबला 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

दुबई की पिच रिपोर्ट कैसी है?

दुबई की पिच शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को उछाल और स्विंग देती है, जबकि बाद में यह स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो सकती है।.बल्लेबाजों को संभलकर शुरुआत करनी होगी.

भारत और यूएई के बीच अब तक कितने टी20 मुकाबले हुए हैं?

भारत और यूएई के बीच अब तक केवल एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है. यह मुकाबला 2016 एशिया कप में हुआ था, जिसे भारत ने नौ विकेट से जीता था.

भारत का हालिया टी20 रिकॉर्ड कैसा रहा है?

साल 2024 के टी20 विश्व कप के बाद से भारत ने अब तक 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ 3 मुकाबलों में हार का सामना किया है.

ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025 का शानदार आगाज, AFG vs HKC मैच में अफगानिस्तान की पहले बैटिंग

Asia Cup 2025 से डबल कमाई करेगा ये स्टार कपल, क्रिकेट से कमेंट्री तक छाई हुई है जोड़ी

खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की… इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने बैजबॉल क्रिकेट को लेकर कही बड़ी बात

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel