Asia Cup 2025 Final India vs Pakistan: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला अब भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी जंग के रूप में खेला जाएगा। पूरे टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया है और अब सबकी नजरें फाइनल पर टिकी हुई हैं। आंकड़ों की बात करें तो भारत इस समय मजबूत स्थिति में दिख रहा है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए दोनों मैच भारत ने जीते हैं। लेकिन पाकिस्तान ने भी टूर्नामेंट की बाकी 4 टीमों पर भारी पड़ी है और भारत के अलावा सबको शिकस्त दी है. क्रिकेट की सबसे खासियत यही है कि फाइनल में कुछ भी संभव है। पाकिस्तानी टीम में कई ऐसे मैच-विनर मौजूद हैं जो अकेले दम पर भारत को चुनौती दे सकते हैं. आइए नजर डालते हैं उन पांच पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर, जो भारत के खिलाफ इस हाई-वोल्टेज फाइनल में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। (5 Pakistani Players who can turn the game in IND vs PAK Final)
साहिबजादा फरहान- धीमे मगर टिकाऊ
भारतीय गेंदबाजों को अगर किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बार-बार परेशान किया है, तो वह हैं सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान. उन्होंने ग्रुप स्टेज में 40 और सुपर-4 में 58 रन की अहम पारियां खेलीं. भले ही उनका स्ट्राइक रेट बहुत तेज नहीं रहा, लेकिन लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहकर उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया. भारत को फाइनल में उन्हें जल्द आउट करने की रणनीति पर ध्यान देना होगा, वरना वह मैच को गहराई तक ले जा सकते हैं. सनद रहे कि यह वही बल्लेबाज था, जिसने AK47 सेलीब्रेशन किया था, तो फरहान को डगआउट में जल्द से जल्द वापस भेजने का एक कारण ये भी रहेगा.
फखर जमां- शुरुआती ओवरों के स्पेशलिस्ट
पाकिस्तान की ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर फखर जमन को दी गई है. वह पावरप्ले यानी शुरुआती छह ओवरों में बेहद खतरनाक साबित होते हैं. सुपर-4 में भी उन्होंने यही दिखाया और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज के खिलाफ रन बटोरे. 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जमां की बदौलत ही पाकिस्तान ने 300 रन का आंकड़ा पार किया था, जहां भारत को करारी हार झेलनी पड़ी थी. भारत को एक बार फिर फाइनल में फखर की आक्रामक शुरुआत से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह जल्दी विकेट गंवाने के बजाय मैच को तेज रफ्तार से आगे बढ़ा सकते हैं.
शाहीन शाह अफरीदी- गेंद और बल्ले दोनों से खतरनाक
पाकिस्तानी बॉलिंग लाइन अप का फिलवक्त सबसे अनुभवी गेंदबाज. अभिषेक शर्मा ने इस टूर्नामेंट में शाहीन शाह अफरीदी की गेंदबाजी पर जमकर प्रहार किए हैं, लेकिन इसके बावजूद वह पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद और सफल गेंदबाज साबित हुए हैं. अब तक उन्होंने एशिया कप 2025 में 9 विकेट अपने नाम किए हैं और भारत के खिलाफ भले ही वे विकेट विहीन रहे हों, लेकिन असरदार जरूर हैं. दिलचस्प बात यह है कि शाहीन सिर्फ गेंद से ही नहीं, बल्ले से भी विपक्षी टीम को चोट पहुंचा रहै हैं. 14 सितंबर को हुए ग्रुप स्टेज के मैच में उन्होंने 16 गेंद में 4 छक्कों के साथ 33 रन ठोक दिए थे. ऐसे में भारत को उन पर कड़ाई से नजर रखनी पड़ेगी.
हारिस रऊफ- स्पीड और आक्रामकता
ग्रुप स्टेज में हारिस रऊफ भारतीय टीम के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे थे, लेकिन सुपर-4 में जैसे ही उन्हें मौका मिला, उन्होंने अपनी रफ्तार और आक्रामक रवैये से बल्लेबाजों को असहज कर दिया. रऊफ ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए और बार-बार भारतीय बल्लेबाजों को चुनौती दी. उनकी गेंदबाजी में स्पीड और एग्रेसन दोनों ही मौजूद हैं, जो किसी भी बल्लेबाज का ध्यान भटका सकते हैं. ऊपर से विवाद के बाद तो उनके हौसले और भी बुलंद हैं. ऐसे में भारत को इस खिलाड़ी पर सतर्कता और प्रहार दोनों रूप अपनाना होगा.
फहीम अशरफ- निचले क्रम का आतिशबाज
फहीम अशरफ पाकिस्तान के लिए एक्स-फैक्टर हो सकते हैं. बल्ले से वह निचले क्रम में आकर तेज रन बनाने की क्षमता रखते हैं और गेंदबाजी में उनका इकॉनमी रेट 7.74 का है, जो दबाव बनाने के लिए काफी है. 21 सितंबर को सुपर 4 वाले मैच में फहीम ने 8 गेंद में ही 20 रन बनाकर पाकिस्तान को 170 के पार पहुंचाने में मदद की थी. यानी फहीम अशरफ भारत को दोनों विभागों में परेशान करने का दम रखते हैं, इसलिए थोड़ी भी ढील भारत पर भारी पड़ सकती है.
अबरार अहमद या मोहम्मद नवाज- पाकिस्तान का बोनस
पाकिस्तान के दोनों स्पिनर दुबई में पिछले एक महीने से खेल रहे हैं. एशिया कप से पहले अफगानिस्तान और यूएई के साथ संपन्न हुई ट्राई सीरीज में दोनों ने कहरदार गेंदबाजी की थी. भारत के खिलाफ 14 सितंबर वाले मैच में अबरार अहमद ने 4 ओवर में केवल 16 रन दिए थे. वहीं मोहम्मद नवाज ने 3 ओवर में 27 रन दिए थे. हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक पाकिस्तानी स्पिनर्स का बखूबी सामना किया है. लेकिन एक सूखी पिच किसी भी दिन टर्न का स्वर्ग बन सकती है.
ये भी पढ़ें:-
संजू सैमसन बनेंगे 12वें बल्लेबाज! IND vs PAK मैच में निशाने पर होंगे पंत और धोनी के ये रिकॉर्ड

