एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज हो चुका है. ग्रुप ए में भारत और यूएई अपने सफर की शुरुआत कर चुके हैं. वहीं आज यानी 12 सितंबर को पाकिस्तान और ओमान (Pakistan vs Oman) भी एशिय कप में अपने सफर को शुरु करेंगे. भारत ने यूएई को एक बड़ी हार देकर एशिया कप का शानदार आगाज किया. वहीं आज पाकिस्तान को भी ओमान के सामने अच्छा खेल दिखाना होगा. 14 सितंबर को भारत से होने वाले महामुकाबले से पहले यह पाकिस्तान के लिए अच्छी शुरुआत का सही मैका है.
पाकिस्तान की रणनीति
हाल ही में पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज जीतकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं. उन्होंने यूएई को सिर्फ 106 गेंदों में ऑलआउट कर यह जता दिया कि उनकी गेंदबाजी कितनी धारदार है. खास बात यह रही कि पाकिस्तान ने फाइनल में दोनों कलाई के स्पिनर सूफियान मुकीम और अबरार अहमद को मौका दिया. दुबई की धीमी पिचों को देखते हुए, भारत के खिलाफ भी यही कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है. ओमान के खिलाफ यह मैच उनकी उसी रणनीति का पूर्वाभ्यास होगा.
ओमान की चुनौतियां और खराब फॉर्म
ओमान की टीम इस समय बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही है. उनके नाम लगातार पांच हार का रिकॉर्ड है और फरवरी में अमेरिका के खिलाफ खेले गए तीन टी20 मैचों में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा. टीम न सिर्फ अनुभवहीन खिलाड़ियों से भरी है, बल्कि उनके स्थापित खिलाड़ी भी अब टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में पाकिस्तान जैसी मजबूत और फॉर्म में चल रही टीम के खिलाफ उनसे कड़ी चुनौती की उम्मीद करना काफी कठिन है.
PAK vs Oman भिड़त
क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका होगा जब पाकिस्तान और ओमान किसी भी फॉर्मेट में आमने-सामने होंगे. पहली भिड़ंत हमेशा रोमांचक होती है क्योंकि दोनों टीमों के बीच कोई पिछला रिकॉर्ड नहीं होता. पाकिस्तान भले ही मजबूत दिख रहा हो, लेकिन कमजोर टीम को हल्के में लेना उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. 2024 के टी20 विश्व कप में अमेरिका के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना, पाकिस्तान के लिए अब भी एक सबक बना हुआ है. तीन घंटे की खराब क्रिकेट महीनों की मेहनत पर पानी फेर सकती है.
फरहान और जतिंदर पर निगाहें
पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर ने ट्राई सीरीज में निराश किया. सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अटैकिंग अंदाज तो दिखाया, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए. ओमान के खिलाफ यह मैच उनके लिए खुद को साबित करने और जोखिम भरे शॉट्स खेलने का सुनहरा मौका होगा. दूसरी ओर, ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. 36 साल की उम्र में भी वह इस साल ओमान के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने तीन मैचों में दो अर्धशतक लगाए हैं. दुबई की धीमी पिच पर उनका अनुभव ओमान की उम्मीदों का सहारा होगा.
ये भी पढ़ें-
शतक नहीं तो नंगा… मैथ्यू हेडन का चौंकाने वाला बयान, बेटी ग्रेस ने इस खिलाड़ी से की अपील
क्रिकेट एक स्किल… टीम इंडिया में ब्रोंको टेस्ट को लेकर एड्रियन ले रॉक्स ने खोला राज

