पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) पर एक दिलचस्प टिप्पणी कर दी है. हेडन ने कहा कि अगर रूट ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शतक नहीं बनाते हैं, तो वे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के चारों ओर नंगे घूमेंगे. यह बयान उन्होंने मजाकिया लहजे में एक यूट्यूब शो पर दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो गया. खास बात यह रही कि उनकी बेटी और स्पोर्ट्स प्रजेंटर ग्रेस हेडन (Grace Hayden) ने भी इस पर मजेदार प्रतिक्रिया दी और रूट से अपील की कि वह शतक जरूर लगाएं, वरना उनके पापा का यह वादा पूरे परिवार के लिए शर्मिंदगी बन जाएगा.
हेडन का मजाकिया वादा
मैथ्यू हेडन ने क्रिकेट शो “ऑल ओवर बार द क्रिकेट” के यूट्यूब चैनल पर यह दावा किया. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के लिए ढेरों शतक लगाने वाले जो रूट ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में तीन अंकों का आंकड़ा नहीं छुआ है. इस कमी को पूरा करने का भरोसा जताते हुए हेडन ने मजाकिया शर्त रख दी कि अगर रूट इस बार भी नाकाम रहे तो वे एमसीजी के चारों ओर नंगे होकर दौड़ लगाएंगे. हेडन के इस बयान पर क्रिकेट फैंस ने जमकर मजे लिए और सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल हो गई.
बेटी ग्रेस की मजेदार अपील
मामला तब और दिलचस्प हो गया जब मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन ने इस शर्त पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने शो के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मजाकिया अंदाज में लिखा “प्लीज जो रूट, एक सौ बना दो, वरना पापा की नंगे घूमने वाली कसम हमें ही शर्मिंदा कर देगी.” उनकी यह अपील देखते ही देखते वायरल हो गई और फैंस ने इस पर खूब मजेदार कमेंट्स किए. कई यूजर्स ने लिखा कि अब जो रूट पर सिर्फ इंग्लैंड की उम्मीदें ही नहीं, बल्कि हेडन परिवार की इज्जत भी टिकी है.
जो रूट का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में
टेस्ट क्रिकेट में जो रूट का नाम महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल है. 34 वर्षीय रूट अब तक 134 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 13,543 रन और 30 शतक दर्ज हैं. उनका औसत 51.29 बताता है कि वह लंबे समय तक लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 14 टेस्ट मैचों में वह अब तक एक भी शतक नहीं बना पाए हैं. इस दौरान उन्होंने 892 रन बनाए और 9 अर्धशतक लगाए, मगर तीन अंकों का आंकड़ा छूना उनके लिए अभी भी अधूरा सपना है.
क्या पूरी होगी अधूरी कहानी?
क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि 2021 के बाद से जो रूट का बल्ला और भी ज्यादा रन उगल रहा है. पिछले चार साल में उन्होंने 61 टेस्ट में 5,700 से ज्यादा रन बनाए हैं और 22 शतक जमाए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि नवंबर 2025 से शुरू होने वाली एशेज सीरीज में वह ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अपने शतक का सूखा खत्म कर देंगे. वहीं, हेडन का दावा और उनकी बेटी ग्रेस की अपील इस सीरीज को और भी रोमांचक बना रही है. अब सभी की निगाहें रूट पर होंगी कि क्या वह बल्ले से इतिहास रचते हैं या फिर हेडन को अपनी मजाकिया कसम निभानी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें-
क्रिकेट एक स्किल… टीम इंडिया में ब्रोंको टेस्ट को लेकर एड्रियन ले रॉक्स ने खोला राज
ICC-ACC टूर्नामेंट में… IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने IND vs PAK मैच को लेकर कही बड़ी बात

