Angelo Mathews to take Retirement from Test Cricket: श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने शुक्रवार को घोषणा की कि बांग्लादेश के खिलाफ जून में होने वाला पहला टेस्ट मैच उनके अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला होगा. बांग्लादेश के खिलाफ जून में होने वाला मुकाबला मैथ्यूज का 119वां और अंतिम टेस्ट मैच होगा, जिसमें वह अपने आंकड़ों में और इज़ाफा कर सकते हैं. उन्होंने 2013 से 2017 तक 34 टेस्ट मैचों में श्रीलंका की कप्तानी की, जिनमें से 13 में जीत हासिल की और वे देश के तीसरे सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने.
सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए मैथ्यूज ने लिखा, “अब समय आ गया है कि मैं अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट, जो मेरे लिए सबसे प्रिय प्रारूप है, को अलविदा कहूं! पिछले 17 वर्षों तक श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेलना मेरे जीवन का सबसे बड़ा गौरव और सम्मान रहा है. जब आप राष्ट्रीय जर्सी पहनते हैं तो जो देशभक्ति और समर्पण का भाव आता है, वह किसी और चीज़ से तुलना नहीं कर सकता.”

उन्होंने आगे लिखा, “मैंने क्रिकेट को सब कुछ दिया और क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया. इस खेल ने मुझे वह इंसान बनाया जो मैं आज हूं. मैं इस खेल के प्रति कृतज्ञ हूं और उन हजारों श्रीलंकाई क्रिकेट प्रशंसकों का धन्यवाद करता हूं जो मेरे करियर के हर उतार-चढ़ाव में मेरे साथ रहे. बांग्लादेश के खिलाफ जून में होने वाला पहला टेस्ट मैच मेरे करियर का आखिरी रेड-बॉल मुकाबला होगा.” रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए मैथ्यूज ने यह भी स्पष्ट किया कि वह सीमित ओवरों के प्रारूप (वनडे और टी20) के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. श्रीलंका के लिए उनका आखिरी सफेद गेंद का मुकाबला अक्टूबर 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप के दौरान हुआ था.
— Angelo Mathews (@Angelo69Mathews) May 23, 2025
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने सोशल मीडिया पर 37 वर्षीय खिलाड़ी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “श्रीलंका टेस्ट क्रिकेट के सच्चे सेवक. धन्यवाद एंजेलो, 17 वर्षों की आपकी निस्वार्थ सेवा, नेतृत्व और रेड-बॉल क्रिकेट में दिए गए अविस्मरणीय पलों के लिए. आपकी प्रतिबद्धता और जुनून ने एक पीढ़ी को प्रेरित किया है. टेस्ट क्रिकेट से आपके विदा लेने पर हम आपको शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि आप सफेद गेंद के क्रिकेट में अपने योगदान को जारी रखेंगे.”
मैथ्यूज ने 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और बीते 15 वर्षों से श्रीलंकाई क्रिकेट के एक मजबूत स्तंभ रहे हैं. उन्होंने बतौर ऑलराउंडर और कप्तान दोनों भूमिकाओं में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 118 टेस्ट मैचों में 8,167 रन बनाए हैं, जो श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में कुमार संगकारा (12,400) और महेला जयवर्धने (11,814) के बाद तीसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी योगदान देते हुए 33 विकेट लिए हैं.
बीच IPL 2025 पंजाब किंग्स को लेकर चंडीगढ़ कोर्ट पहुंचीं प्रीति जिंटा, बिजनेस पार्टनर मचा दिया बवाल
WTC 2025 Final के लिए अंपायर और अधिकारियों की हुई घोषणा, ICC ने भारत से इन्हें दिया मौका