13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘10 साल से टीम में है, लेकिन…’, बाबर आजम पर पूर्व खिलाड़ी का हमला, एशिया कप IND vs PAK मैच पर कही ये बात

Ahmed Shehzad on Babar Azam ahead of Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले भारत-पाकिस्तान भिड़ंत को लेकर रोमांच चरम पर है. टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा और इंडिया-पाकिस्तान की पहली टक्कर 14 सितंबर को होगी. जहां टीम इंडिया की घोषणा बाकी है, वहीं पाकिस्तान ने 17 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित किया है जिसमें बाबर आजम और रिजवान नहीं हैं. इस पर पूर्व ओपनर अहमद शहजाद ने टीम और खासकर बाबर को लेकर टिप्पणी की.

Ahmed Shehzad slams Babar Azam ahead of Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 नजदीक आते ही भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले को लेकर चर्चा तेज हो गई है. दोनों टीमें टूर्नामेंट में तीन बार तक आमने-सामने आ सकती हैं, जिससे यह साल का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला बन गया है. 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में पहली भिड़ंत 14 सितंबर को होगी. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की घोषणा फिलहाल नहीं हुई, हालांकि पाकिस्तान के 17 सदस्यीय दल का ऐलान हो गया है. इस टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. लेकिन पाकिस्तान में अब भी यह सवाल बना हुआ है कि क्या उनकी टीम शीर्ष स्तर पर वास्तव में चुनौती पेश कर सकती है, खासकर हाल की नाकामियों के बाद. पाकिस्तान के पूर्व ओपनर अहमद शहजाद ने अपनी टीम और विशेषकर बाबर आजम पर बात की. 

अहमद शहजाद ने वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान की फॉर्म पर बेबाक राय दी. उनके मुताबिक, इस हार से पूरा देश निराश है. शहजाद ने कहा, “अगर आप मुझसे पूछें, तो हालिया समय में पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और यह किसी से छिपा नहीं है. अगर आप भारत से तुलना करें, तो वे काफी आगे है, इसमें कोई शक वाली बात नहीं है.”

हालांकि उन्होंने यह भी माना कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले का दबाव अक्सर मैदान पर दोनों टीमों को बराबरी पर ले आता है. उन्होंने कहा, “मेरे हिसाब से जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होते हैं तो मौके हमेशा पचास-पचास रहते हैं, क्योंकि यह दबाव वाला खेल है. दबाव दोनों टीमों को एक ही स्तर पर खड़ा कर देता है और गलतियां करने की संभावना लगभग बराबर हो जाती है. भारत के पास पाकिस्तान से ज्यादा मैच विनर्स हैं, लेकिन दबाव कभी भी उन्हें चुभ सकता है.”

शहजाद ने टीम मैनेजमेंट पर भी कटाक्ष किया कि वे लगातार प्रदर्शन में विफल सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा कर रहे हैं, जबकि नए खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके नहीं दे रहे. उन्होंने कहा, “लोग इसलिए दुखी हैं क्योंकि टीम युवा खिलाड़ियों को पर्याप्त अवसर नहीं देती. हाल ही में वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज़ हारकर उन्होंने जनता को निराश किया है.” हालांकि इस बार एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम काफी हद तक युवा नजर आ रही है.

उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए पाकिस्तान फैन्स की नाराजगी को दोहराया. उन्होंने कहा, “आवाम कहती है कि अगर आप नए खिलाड़ियों को तैयार करते हुए हार जाते हैं तो यह ठीक है. लेकिन जो खिलाड़ी 10 साल से लगातार खेल रहे हैं, जिन पर इन्वेस्टमेंट किया गया है, और जिन्होंने  8-8 साल से टीम को जीत नहीं दिलाई ऐसा निवेश सबका दिल तोड़ता है.” अंत में शहजाद ने कहा “मैं पाकिस्तान टीम को शुभकामनाएं देता हूं. वे न सिर्फ भारत को हराएं बल्कि एशिया कप भी जीतें और आवाम को खुश करें.”

पाकिस्तान एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ मैच से करेगा. पाकिस्तान ग्रुप ए में है,जहां भारत, ओमान और यूएई हैं. पाकिस्तान ने रविवार को अपनी टीम ट्राई सीरीज और एशिया कप के लिए घोषित की. रिजवान को जगह न देकर सलमान आगा टीम को लीड करेंगे. 

ट्राई सीरीज और एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान स्क्वाड

सैम अय्यूब, फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), अबरा अहमद, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सु‍फियान मुकीम.

ये भी पढ़ें:-

कप्तान ईशान किशन दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर, ओड़िशा के इस विकेटकीपर ने किया रिप्लेस, यह अभागा बना कैप्टन

एशिया कप 2025 की मेजबानी करेगा बिहार, सीएम नीतीश कुमार ने किया ट्रॉफी और खास शुभंकर का अनावरण

‘बार-बार खुद से सवाल करना पड़ता है’, कुलदीप और ईश्वरन के लिए छलका शार्दुल का दर्द, दिल से निकले अनुभव के अल्फाज

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel