21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खास वीडियो जारी कर अफगानिस्तान ने किया एशिया कप स्क्वॉड का ऐलान, दुनिया भी हुई हैरान, देखें

Afghanistan Asia Cup 2025 Squad: अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित की, जिसकी अगुवाई राशिद खान करेंगे. तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक की वापसी से गेंदबाजी मजबूत हुई है. फजलहक फारूकी, नूर अहमद और शराफुद्दीन अशरफ जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. टीम घोषणा पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खास वीडियो जारी किया.

Afghanistan Asia Cup 2025 Squad: अफगानिस्तान ने रविवार को एशिया कप 2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. इस टीम की अगुवाई राशिद खान करेंगे. उनके अनुभव और नेतृत्व से टीम को महाद्वीपीय स्तर पर प्रभाव डालने की उम्मीद है. टीम में तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक की वापसी हुई है, जिन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2024 में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था. उनकी वापसी से गेंदबाजी आक्रमण में रफ्तार और गहराई जुड़ गई है, जिसमें पहले से ही फजलहक फारूकी, नूर अहमद और शराफुद्दीन अशरफ जैसे गेंदबाज मौजूद हैं. लेकिन इससे खास इस स्क्वॉड का ऐलान रहा, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खास वीडियो जारी कर दुनिया को भी संदेश देने की कोशिश की है.

पिछले कुछ वर्षों में अफगानिस्तान ने अनुभव और युवाओं का मिश्रण बनाकर एक प्रतिस्पर्धी टी20 टीम तैयार की है. राशिद खान की कप्तानी को अहम माना जा रहा है. वे दुनिया के बेहतरीन लेग स्पिनरों में से एक हैं और अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से मैच पलटने का दम रखते हैं. राशिद के साथ अनुभवी खिलाड़ियों और युवाओं का संतुलन होगा. मिडल-ऑर्डर में मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, करीम जनत और मुजीब उर रहमान जैसी मजबूती है, जबकि टॉप-ऑर्डर में रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान और दरविश रसूली पारी को सँभालेंगे.

क्या खास है वीडियो में

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को बेहद शानदार अंदाज में प्रस्तुत किया है. टीम की घोषणा करने के लिए उसने अपने देश की प्रमुख बिल्डिंग्स को चुना है, जिसमें टीम के सभी खिलाड़ियों को सिनेमाई अंदाज में इंट्रोड्यूस किया है. क्रिकेट ही ऐसा खेल है, जिसमें अफगानिस्तान लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. ट्विटर/एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में अफगानिस्तान की प्रमुख बिल्डिंग्स और उसकी खूबसूरती को दिखाती हुई तमाम जगहों को प्रदर्शित किया गया है.

अफगानिस्तान इस वीडियो के माध्यम से न केवल अपनी टीम की घोषणा कर रहा है, बल्कि देश में आई शांति और प्रगति को भी दिखाना चाह रहा है. सड़कों पर सरपट दौड़ रहीं गाड़ियां, काम पर जाते लोग, वीडियो में दिया गया ‘म्यूजिक’ सबकुछ एक अलग ही प्रभाव पैदा कर रहा है. अफगानिस्तान में 15 अगस्त 2021 को तालिबान का शासन लौटा है, इसके बाद से हिंसा की घटनाओं में कमी आई है और क्रिकेट इसमें सबसे बड़ा सहायक बनता दिख रहा है. देखें वीडियो-

टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा अफगानिस्तान

एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक अबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा. एशिया कप 2025 की शुरुआत ही अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होने वाले मैच से होगी. टूर्नामेंट का यह पहला मुकाबला शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी मजबूत टीमों के साथ एशिया कप अफगानिस्तान के लिए बड़ी चुनौती होगा. टीम ग्रुप स्टेज में दमदार प्रदर्शन कर नॉकआउट में जगह बनाने का लक्ष्य रखेगी. यह टूर्नामेंट जहां उभरते खिलाड़ियों को चमकने का मंच देगा, वहीं राशिद और नबी जैसे दिग्गज अनुभव और रणनीति से टीम का नेतृत्व करेंगे.

अफगानिस्तान की टीम, एशिया कप 2025

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अतल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इसहाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फ़रीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारुकी.

रिजर्व: वफिउल्लाह ताराखील, नंगयाल खरोटे, अब्दुल्लाह अहमदजई.

ये भी पढ़ें:-

संजू सैमसन को ये क्या हुआ! शुभमन गिल टीम में आते ही किया प्रयोग और हुए धड़ाम, प्लेइंग XI में जगह मिलनी होगी मुश्किल

Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच से पहले वसीम अकरम ने फैंस से लगाई गुहार, मैच के विजेता पर भी की भविष्यवाणी

‘गोल्डेन हार्ट वाले रोहित शर्मा’, ट्रैफिक में फंसी थी लैंबोर्गिनी, फिर हिटमैन ने किया कुछ ऐसा, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel