Abhishek Sharma Support Gill and SKY: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. इस जीत के हीरो युवा ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) रहे, जिन्होंने न सिर्फ बल्ले से तेज पारी खेली बल्कि मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में टीम के संघर्ष कर रहे सीनियर बल्लेबाजों का खुलकर समर्थन किया. अभिषेक ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और उप कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पर भरोसा जताते हुए कहा कि ये दोनों आने वाले टी20 वर्ल्ड कप और उससे पहले की सीरीज में भारत को कई मैच जिताएंगे.
दक्षिण अफ्रीका पर भारत की दमदार जीत
तीसरे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया. पावरप्ले में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने लगातार विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी. इसके बाद स्पिनरों ने भी सटीक गेंदबाजी की. पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 117 रन ही बना सकी.
गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह ने अपनी स्विंग और सटीक लाइन लेंथ से दो अहम विकेट झटके. हर्षित राणा ने भी तेज गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. बीच के ओवरों में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो दो विकेट लेकर रन गति पर पूरी तरह लगाम लगा दी. कप्तान एडन मारक्रम ने जरूर एक छोर संभाले रखा और नाबाद 61 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई खास साथ नहीं मिला.
अभिषेक शर्मा की तेज शुरुआत
117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दिलाई. अभिषेक ने सिर्फ 18 गेंदों में 35 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. उनकी पारी में आकर्षक चौके और लंबे छक्के शामिल रहे. गिल ने अपेक्षाकृत संभलकर खेलते हुए 28 रन बनाए. दोनों के बीच 60 रन की साझेदारी हुई, जिससे भारत की जीत की नींव रखी गई.
सूर्यकुमार और गिल के फॉर्म पर भरोसा
मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि वह गिल के साथ बचपन से क्रिकेट खेलते आए हैं और जानते हैं कि वह किन हालात में मैच जिता सकते हैं. अभिषेक ने साफ कहा कि आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ये दोनों बल्लेबाज भारत के लिए निर्णायक भूमिका निभाएंगे और फैंस को धैर्य रखना चाहिए.
आगे की राह
हाल के समय में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन चिंता का विषय रहा है. इस साल खेले गए टी20 मैचों में उनका औसत और स्ट्राइक रेट उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. शुभमन गिल ने भी कुछ अच्छी पारियां जरूर खेलीं हैं, लेकिन वह अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट और साथी खिलाड़ियों का उन पर भरोसा कायम है. भारत के पास वर्ल्ड कप से पहले कई सीरीज हैं, जहां इन बल्लेबाजों को लय में लौटने का पूरा मौका मिलेगा. टीम इंडिया की यह जीत आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है और आने वाले मैचों के लिए सकारात्मक संकेत भी देती है.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA: कुलदीप यादव का कमाल, बार्टमैन को आउट कर इस कल्ब में की एंट्री
गेंद को अच्छे से टाइम कर रहा… तीसरे टी20 में जीत के बाद सूर्यकुमार यादव का बल्लेबाजी पर बड़ा बयान

