नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के साथ मुकाबले के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी है. सिद्धू ने कहा, भारत पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करेगा.
सिद्धू ने अपने अंदाज में कहा कि पाकिस्तान को हराना पवित्र नदी गंगा में डुबकी लगाने जैसा है. सिद्धू ने कहा, मेरी शुभकामनाएं भारतीय टीम के साथ है. अगर पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया जीत जाती है तो यह बड़े सम्मान की बात होगी.