31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो इसलिए स्टंप उखाडकर कोहली को मारना चाहते थे कोवान

मेलबर्न : विराट कोहली के साथ टकराव की एक पुरानी घटना को याद करते हुए आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एड कोवान ने शुक्रवार को कहा कि कुछ ‘बेहद अनुचित’ शब्द कहे जाने के बाद एक बार वह भारत के मौजूदा कप्तान को स्टंप उखाडकर मारना चाहते थे. भारत ने हाल के वर्षों की सबसे […]

मेलबर्न : विराट कोहली के साथ टकराव की एक पुरानी घटना को याद करते हुए आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एड कोवान ने शुक्रवार को कहा कि कुछ ‘बेहद अनुचित’ शब्द कहे जाने के बाद एक बार वह भारत के मौजूदा कप्तान को स्टंप उखाडकर मारना चाहते थे.

भारत ने हाल के वर्षों की सबसे कडी श्रृंखलाओं में से एक में स्वदेश में आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया जिस दौरान माहौल काफी गर्म दिखा. शीर्ष स्तर के क्रिकेट के अलावा श्रृंखला के दौरान एक के बाद एक विवाद सामने आए जिसके केंद्र में भारतीय कप्तान कोहली और विरोधी कप्तान स्टीव स्मिथ थे.

फाक्स स्पोर्ट्स ने कोवान के हवाले से कहा, कि उस श्रृंखला के दौरान मेरी मां काफी बीमार थी और उसने कुछ ऐसा कहा जो अनुचित था. उन्होंने कहा किएक निजी मामला जो काफी संवेदनशील था. बेहद अनुचित. लेकिन उसे तब तक महसूस नहीं हुआ कि उसने सीमा लांघ दी है जब तक कि अंपायर ने आकर नहीं कहा कि विराट तुमने सीमा लांघ दी है और ऐसा कहे जाने के बाद वह पीछे हट गया और माफी मांगी.

कोवान ने कहा, कि लेकिन उस समय ऐसा लम्हा आया था जब मैं चाहता था कि स्टंप उखाडकर उसे मार दूं. कोवान ने हालांकि कहा कि वह भारतीय कप्तान के बडे प्रशंसक है. उन्होंने कहा, कि मैं उसके क्रिकेट का बडा प्रशंसक हूं। मुझे गलत मत समझिए वह बेहतरीन क्रिकेटर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें