मेलबर्न : पूर्व तेज गेंदबाज मर्व ह्यूज ने हाल में समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला के दौरान आस्ट्रेलिया के वर्तमान और पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों के साथ मीडिया के निशाने पर रहे विराट कोहली की आलोचना करते हुए भारतीय कप्तान के लिये अपशब्द का उपयोग किया.
‘डेली टेलीग्राफ’ के अनुसार ह्यूज ने सेन रेडियो से कहा, ‘वह (कोहली) बेहतरीन खिलाड़ी है और ऐसा खिलाड़ी है जिसे आप अपनी टीम में रखना चाहोगे लेकिन दूसरी निगाह से देखने और दूसरे रूप में देखने से आप सोचते हैं कि क्या फ्लॉग (एक ऑस्ट्रेलियाई गाली) है.’
ह्यूज की यह टिप्पणी भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हाल में समाप्त हुई श्रृंखला के बाद आया है जिसे भारतीय टीम ने 2-1 से जीता था. इस श्रृंखला के दौरान दोनों टीमों के रिश्ते काफी खराब रहे थे.