12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंड्या की कप्‍तानी में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया

मुंबई : हरफनमौला हार्दिक पंड्या समेत भारत ए टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से यहां शुरू हो रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच के जरिये टेस्ट टीम में अपने चयन का दावा पुख्ता करने के इरादे से उतरेंगे. सीमित ओवरों के विशेषज्ञ हार्दिक ने तेज गेंदबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है […]

मुंबई : हरफनमौला हार्दिक पंड्या समेत भारत ए टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से यहां शुरू हो रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच के जरिये टेस्ट टीम में अपने चयन का दावा पुख्ता करने के इरादे से उतरेंगे. सीमित ओवरों के विशेषज्ञ हार्दिक ने तेज गेंदबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है और इस मैच में अपनी उपयोगिता साबित करके वे कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले को उनकी दावेदारी पर गौर करने के लिये मजबूर कर सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया जैसी दमदार टीम के खिलाफ उन्हें जोश हेजलवुड या मिशेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों के सामने खुद को आंकने का मौका मिलेगा बशर्ते स्टीव स्मिथ और डेरेन लीमैन उनसे कुछ ओवर फिकवाये. सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल ने घरेलू सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश के खिलाफ पिछले अभ्यास मैच में शतक जमाया था. वह रिजर्व ओपन के रुप में चयनकर्ताओं का ध्यान खींचना चाहेंगे.

मेजबान टीम के पास भारत के पूर्व अंडर 19 बल्लेबाज रिषभ पंत और ईशान किशन हैं जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अंतर प्रांत टूर्नामेंट में उत्तर और पूर्व क्षेत्र टीम का हिस्सा थे. दोनों विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं. झारखंड के ईशान पिछले साल बांग्लादेश में जूनियर विश्व कप में भारत के कप्तान थे जिन्हें एक विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है.
मुंबई के श्रेयस अय्यर और अखिल हर्वेडकर फार्म में चल रहे पांचाल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं. अय्यर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 1300 से अधिक रन बनाये हैं जबकि उनके फार्म के चलते मुंबई ने 41वां रणजी खिताब जीता था. मध्यक्रम में महाराष्ट्र के अंकित बवाने और तमिलनाडु के बाबा अपराजित है. इस मैदान पर गेंदबाजों को पिच से अच्छा उछाल मिलने की उम्मीद है.
कुलदीप के अलावा घरेलू टीम में झारखंड के स्पिनर शाहबाज नदीम हैं जो विरोधी बल्लेबाजों को आजमाने का माद्दा रखते हैं. इनके अलावा कर्नाटक के आफ स्पिनर कृष्णप्पा गोथम भी टीम में हैं. नदीम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 300 से अधिक विकेट ले चुके हैं. मध्यम तेज गेंदबाजी का जिम्मा हरियाणा में जन्मे दिल्ल के नवदीप सैनी और हैदराबाद के मोहम्मद सिराज संभालेंगे जिन्होंने गुजरात के खिलाफ इसी मैदान पर शेष भारत के लिये ईरानी कप में अच्छी गेंदबाजी की थी. बंगाल के अशोक डिंडा और बडौदा के पंड्या भी टीम में हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम यह तय करेगी कि उसे अपनी टेस्ट एकादश उतारनी है या कुछ खिलाडियों को आराम देना है. कोच डेरेन लीमैन ने कहा ,‘‘ हम टेस्ट मैच की तैयारी के लिये अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना चाहते हैं. यह टेस्ट एकादश होगी या नहीं, हम इस पर फैसला लेंगे.’
टीमें :
ऑस्ट्रेलिया :
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, अशोक अगार, जैकसन बर्ड, पीटर हैंडस्कांब, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीफन ओकीफे, मैथ्यू रेनशा, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वीपसन, मैथ्यू वेड.
भारत ए :
हार्दिक पंड्या (कप्तान), अखिल हर्वेडकर, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, अंकित बवाने, रिषभ पंत, ईशान किशन, शाहबाज नदीम, कृष्णप्पा गोथम, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, अशोक डिंडा, मोहम्मद सिराज, राहुल सिंह, बाबा इंद्रजीत.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel