नयी दिल्ली : पुणे वनडे में इंग्लैंड को तीन विकेट से रौंदने के बाद टीम इंडिया दूसरे वनडे की तैयारी में लग गयी है. दूसरा वनडे कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है. लेकिन दूसरे वनडे के टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीम कटक नहीं पहुंच पा रही है. विराट कोहली और उनकी सेना अब भी पुणे में ही है और दूसरे वनडे के लिए वहीं अभ्यास कर रही है.
दरअसल कटक में इस समय एक भी होटल खाली नहीं है, जहां टीम इंडिया रूक सके. शादी की लग्न के कारण कटक के सारे अच्छे होटल पहले से ही बुक हो गये हैं. वैसे में टीम इंडिया के सामने कटक में ठहरने की दिक्कत हो गयी है. इसको लेकर ओडिशा क्रिकेट संघ की जोरदार खिचाई हो रही है. इधर संघ ने सफाई देते हुए कहा है कि होटलों के बुक होने में उनका कोई जोर नहीं चल सकता है. उन्होंने कहा, पुणे में टीम इंडिया जैसी जीत दर्ज की है वैसे ही कटक में भी कोहली की अगुआई में भारत को जीत मिलेगी.