मेलबर्न : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के करिश्माई टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अपनी वर्ष की वनडे टीम का कप्तान चुना है जिसमें युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा भी शामिल है. कोहली को इससे पहले आईसीसी की वर्ष की वनडे टीम का कप्तान चुना गया था. उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी वनडे टीम में स्टीव स्मिथ पर तरजीह दी है हालांकि स्मिथ को आल स्टार टीम में चुना गया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा ,‘‘ भारतीय कप्तान ने 2016 में सिर्फ 10 वनडे मैच खेले लेकिन साबित कर दिया कि वह सर्वश्रेष्ठ में से है.’ इसमें कहा गया ,‘‘ उसने इस साल दस पारियों में से आठ में 45 या अधिक रन बनाये जिसमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में लगातार दो शतक शामिल है. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 154 रन बनाये. उसने लक्ष्य का कामयाबी से पीछा करते हुए 90.10 की औसत से रन बनाये.’