नयी दिल्ली : विराट कोहली के लिये रिश्तों में वफादारी सबसे महत्वपूर्ण है और यही वजह है कि उनका मानना है कि उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा और आईपीएल टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से उनका रिश्ता कभी नहीं टूटने वाला.
कोहली ने अनुभवी खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली की किताब ‘ड्रिवन’ के विमोचन के मौके पर कहा ,‘‘ रिश्तों में मेरे लिये वफादारी सबसे अहम है. 1998 से अब तक मेरे कोच एक ही रहे हैं (राजकुमार शर्मा) और यह कभी बदलने वाला नहीं है. आईपीएल में एक ही टीम के लिये मैं खेला हूं (आरसीबी) और यह भी कभी नहीं बदलेगा.” कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले, रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों के साथ मंच पर मौजूद कोहली ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लोकप्रियता मिलने के बावजूद वह आज भी कोच शर्मा से डरते हैं.
उन्होंने कहा ,‘‘ वह अकेले ऐसे व्यक्ति है जिनकी डांट से मुझे डर लगता है. अभी भी मैं उनसे सब कुछ नहीं कह सकता हूं और यह उनके प्रति सम्मान की वजह से है. ऐसे किसी का होना अच्छा है.”

