इंदौर : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन आज भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और पहले दिन के खेल की समाप्त के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 267 रन था. भारत की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट जल्दी ही गिर गया. मुरली विजय मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गये. उनके बाद गौतम गंभीर भी मात्र 29 रन जोड़कर पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौटे. लंच तक भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 75 रन था. लंच के बाद चेतेश्वर पुजारा 41 रन पर आउट हुए.
भारत ने लंच के बाद चेतेश्वर पुजारा का विकेट गंवा दिया और धीमी बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक तीन विकेट पर 148 रन बनाये. लंच के समय स्कोर दो विकेट पर 75 रन था जबकि दूसरे सत्र के तीस ओवरों में 73 रन बने. चाय के समय कप्तान विराट कोहली 102 गेंद में पांच चौकों की मदद से 45 रन बनाकर खेल रहे थे. वहीं अजिंक्य रहाणे 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों ने चौथे विकेट के लिये 48 रन जोड़ लिये हैं.
श्रृंखला में 2 – 0 की विजयी बढ़त बना चुकी भारतीय टीम ने लंच से पहले मुरली विजय (10 ) और गौतम गंभीर ( 29 ) के विकेट गंवा दिये. पुजारा लंच के बाद विकेट गंवा बैठे जिन्होंने 108 गेंद में 41 रन बनाये. उनके आउट होने के बाद कोहली का साथ देने के लिये रहाणे उतरे. लंच के बाद के सत्र में कीवी स्पिनरों जीतन पटेल और मिशेल सेंटनेर ने समझदारी से गेंदबाजी की. पुजारा और कोहली ने संयम के साथ उनकली गेंदों का सामना किया. सेंटनेर ने अर्धशतक की ओर बढ रहे पुजारा को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. इससे पहले भारत ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट लंच से पहले ही गंवा दिये थे.
दो साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले गंभीर बड़ी पारी नहीं खेल सके. गंभीर ने 29 रन बनाये जबकि मुरली विजय 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. विजय को आफ स्पिनर जीतन पटेल ने पांचवें ओवर में फारवर्ड शार्ट लेग पर लपकवाया. गंभीर ने कुछ अच्छे पूल शाट खेले लेकिन 20वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया. पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए भारत ने आत्मविश्वास के साथ शुरुआत की. विजय और गंभीर की नयी सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की. इंग्लैंड के खिलाफ 2014 के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे गंभीर को सपाट विकेट पर कोई दिक्कत नहीं आ रही थी.
उन्होंने दूसरे ओवर में मैट हेनरी को चौका लगाया जबकि विजय ने बोल्ट को अगले ओवर में दो शानदार चौके जड़े. गंभीर को हेनरी ने शार्ट गेंद से आजमाने की कोशिश की जिस पर उन्होंने स्क्वेयर लेग और लांग लेग के उपर से छक्के लगाये. अपने दोनों तेज गेंदबाजों को नाकाम होते देख न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पटेल को गेंद सौंपी. इसका फायदा मिला जब विजय को फारवर्ड शार्ट लेग पर उन्होंने लाथम के हाथों लपकवाया. इसके बाद गंभीर का साथ देने पुजारा आये जो पहली ही गेंद से फार्म में लग रहे थे. दोनों ने स्पिन गेंदबाजी को काफी संयम के साथ खेला. इसे देखते हुए विलियमसन ने अपने तेज गेंदबाजों को फिर गेंद सौंपी.
पुजारा ने हेनरी को लगातार दो गेंदों पर चौके लगाये. भारत के 50 रन 13वें ओवर में बने. बोल्ट ने गंभीर को आउट करके इस साझेदारी को तोडा. गंभीर ने अपनी 53 गेंद की पारी में दो छक्के और तीन चौके लगाये. दोनों टीमों में बदलाव किये गए. भारत ने चोटिल शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की जगह गंभीर और उमेश यादव को उतारा. वहीं न्यूजीलैंड टीम में हेनरी निकोल्स की जगह विलियमसन फिट होकर लौटे हैं जबकि जिम्मी नीशाम ने नील वेगनेर की जगह ली.