11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पता रहता कि कुंबले दौड़ में है तो आवेदन नहीं करता : प्रसाद

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट समुदाय ने आज अनिल कुंबले की भारत के मुख्य कोच पद पर नियुक्ति का स्वागत किया और वेंकटेश प्रसाद ने तो यहां तक कहा कि यदि उन्हें पता रहता कि उनका यह साथी कोच पद की दौड़ में शामिल है तो वह आवेदन नहीं करते. प्रसाद ने कुंबले के एक […]

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट समुदाय ने आज अनिल कुंबले की भारत के मुख्य कोच पद पर नियुक्ति का स्वागत किया और वेंकटेश प्रसाद ने तो यहां तक कहा कि यदि उन्हें पता रहता कि उनका यह साथी कोच पद की दौड़ में शामिल है तो वह आवेदन नहीं करते. प्रसाद ने कुंबले के एक साल के लिये कोच नियुक्त किये जाने के तुरंत बाद कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं, यदि मुझे पता होता कि अनिल भी आवेदन कर रहा है तो मैं आवेदन ही नहीं करता.

मैं निराश नहीं हूं. ऐसा होता है. यह पूरी तरह से दो लोगों अनिल और रवि शास्त्री के बीच का मुकाबला था.” प्रसाद न सिर्फ कुंबले के साथ खेले बल्कि वह कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ में उनके साथ प्रशासनिक भूमिका में भी रहे. पूर्व भारतीय कप्तान गुंडप्पा विश्वनाथ ने कुंबले को क्रिकेट का बहुत अच्छा छात्र करार दिया और कहा कि इस लेग स्पिनर को एक साल से अधिक समय का कार्यकाल दिया जाना चाहिए था.
विश्वनाथ ने कहा, ‘‘मेरे हिसाब से अनिल बहुत अच्छी पसंद है. वह खेल का बहुत अच्छा छात्र है और इससे उसे नई भूमिका में मदद मिलेगी. जब अनिल को शुरू से देखा है. वह भारत का महान खिलाड़ी है और उसमें अच्छे कोच बनने के सारे गुण मौजूद हैं. वह आईपीएल में मेंटर की भूमिका में इसे साबित कर चुका है. हालांकि यह थोड़ा अजीब है कि उसे केवल एक साल के लिये नियुक्त किया गया है. मेरा मानना है कि अनिल के लिये लंबा कार्यकाल बेहतर होता ताकि वह टीम में अपना विजन डाल पाते. ”
पूर्व भारतीय स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना ने कहा, ‘‘मुझे लग रहा था कि अनिल गेंदबाजी कोच और रवि बल्लेबाजी कोच होंेगे लेकिन अब फैसला हो गया है. सचाई यह है कि उसने भारतीय टीम की कप्तानी की है और इससे कोच के रुप में फैसले लेने में उसे मदद मिलेगी. यह अच्छी पसंद है. उसके लिये अच्छा है कि भारत को अगले साल में अपने अधिकतर मैच भारत में खेलने हैं. ” एक अन्य पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी का भी मानना है कि कुंबले को अधिक समय दिया जाना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कुंबले बधाई बेटे.
आप इस सम्मान के हकदार थे. मैं भारतीय क्रिकेट के लिये खुश हूं. बीसीसीआई ने अच्छा काम किया. मेरी इच्छा थी कि कुंबले को दो तीन साल का समय दिया जाता. ” कुंबले के लंबे समय तक साथी रहे वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय टीम के लिये जंबो खबर. बधाई अनिल कुंबले. टीम के पास ऐसा कोच है जो जबडा टूटने के बावजूद खेला और यह ड्रेसिंग रुम में खिलाडियों के लिये प्रेरणा होगी. ”
कुंबले के लंबे समय तक गेंदबाजी जोडीदार रहे हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय क्रिकेट के लिये बहुत अच्छी खबर. भारत का मुख्य कोच बनने के लिये बधाई अनिल भाई. आगे बढ़ो शुभकामनाएं. ” भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने लिखा, ‘‘भारतीय कोच बनने पर अनिल कुंबले को बधाई. उनके साथ लंबा समय बिताने को लेकर उत्सुक हूं. ”
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel