27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली के हेलमेट से हटेगा तिरंगा ?

मोहाली : मोहाली के बिंद्रा स्‍टेडियम में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले गये हाईवोल्‍टेज मैच में विराट कोहली की तूफानी पारी को हर कोई लंबे समय तक याद रखेगा. इस मैच को कोहली बनाम ऑस्‍ट्रलिया कहा जाए तो कोई भी अतिशयोक्ति नहीं होगी. क्‍योंकि ऑस्‍ट्रेलियाई चुनौती को कोहली ने अपने दम पर पूरा कर […]

मोहाली : मोहाली के बिंद्रा स्‍टेडियम में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले गये हाईवोल्‍टेज मैच में विराट कोहली की तूफानी पारी को हर कोई लंबे समय तक याद रखेगा. इस मैच को कोहली बनाम ऑस्‍ट्रलिया कहा जाए तो कोई भी अतिशयोक्ति नहीं होगी. क्‍योंकि ऑस्‍ट्रेलियाई चुनौती को कोहली ने अपने दम पर पूरा कर लिया और अंत तक आउट नहीं हुए और टीम को 6 विकेट से जीत दिलाकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया.

भारत की जीत में कोहली हीरो साबित हुए और पूरे देश में कोहली की जय-जयकार हुई. लेकिन इस मैच के बाद कोहली की जितनी प्रशंसा हुई अब उनपर एक आफत आने वाली है. हालांकि यहां डरने जैसी कोई बात नहीं है. दरअसल इस मैच के बाद एक फिल्मकार और सामाजसेवी पी उल्‍हास ने मोहाली पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है.

उन्‍होंने मोहाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि विराट कोहली सहित कई क्रिकेट जो अपने हेलमेट पर तिरंगे लगाते हैं वो गलत है. इससे तिरंगे का अपमान होता है. उनका तर्क है कि जिस मैदान पर खेल के दौरान खिलाड़ी थुकते हैं उसी में अपने हेलमेट को रखते हैं ( जब हेलमेट नहीं पहने होते हैं). ऐसा करना तिरंगे की शान के खिलाफ है.

इसी को लेकर उन्‍होंने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. अगर य‍ह मामला आगे बढ़ती है तो फिर विराट कोहली सहित कई क्रिकेटर अपने हेलमेट पर तिरंगा लगाने से वंचित हो जाएंगे. फिल्‍हाल कोहली अपने हेलमेट पर तिरंगा लगाते हैं.
ज्ञात हो पी उल्‍हास क्रिकेट को लेकर इससे पहले भी कई शिकायत दर्ज करा चुके हैं. मौजूदा टी-20 विश्वकप में भारत और पाकिस्‍तान मैच के दौरान बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्‍चन ने राष्‍ट्रगान गाया था. इसको लेकर भी उन्‍होंने शिकायत दर्ज करायी थी. उन्‍होंने अपने शिकायत में दलिल दी थी कि अमिताभ बच्‍चन राष्‍ट्रगान को तय स‍मय पर नहीं गाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें