8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी20 के नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली, नंबर वन गेंदबाज बने बद्री

नयी दिल्ली : आईसीसी की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग के अनुसार विराट कोहली अब नंबर वन पोजीशन पर पहुंच गये हैं. आस्ट्रेलिया के साथ खेली गयी उनकी शानदार पारी की बदौलत विराट कोहली को काफी फायदा हुआ है और वे रैंकिंग में एरोन फिंच को पछाड़ते हुए नंबर वन बन गये हैं. पिछले चार टी20 मैचों […]

नयी दिल्ली : आईसीसी की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग के अनुसार विराट कोहली अब नंबर वन पोजीशन पर पहुंच गये हैं. आस्ट्रेलिया के साथ खेली गयी उनकी शानदार पारी की बदौलत विराट कोहली को काफी फायदा हुआ है और वे रैंकिंग में एरोन फिंच को पछाड़ते हुए नंबर वन बन गये हैं. पिछले चार टी20 मैचों में कोहली ने 182 रन बनाये हैं, जिसमें उनका एवरेज 92 का है. टी-20 विश्वकप से पहले विराट कोहली आस्ट्रेलिया के एरोन फिंच से 24 अंक पीछे थे, लेकिन अब वे उनसे 68 अंक आगे हैं.

रैंकिंग में कोहली नंबर वन हैं, फिंच दूसरे स्थान पर हैं, जबिक तीसरे स्थान पर न्यजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल तीसरे स्थान हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान सैमुएल बद्री का है, उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर और भारत के आर अश्विन का नंबर है. जो क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है. बद्री ने अभी तक चार मैचों में छह विकेट चटकाये हैं जबकि अश्विन इतने ही मैचों में चार विकेट से तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं.

जबकि भारत टीम सूची में शीर्ष स्थान पर बरकरार है, वहीं न्यूजीलैंड दूसरे और वेस्टइंडीज तीसरे स्थान पर है.भारत ने टूर्नामेंट से पहले की रैंकिंग और अंक दोनों बरकरार रखे हैं जबकि वेस्टइंडीज को दो अंक का फायदा हुआ है जिससे उसके 120 अंक हो गये. इसका मतलब है कि दोनों पूर्व चैंपियन टीमों में सात अंक का फासला है. इसके विपरीत न्यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट में अभी तक नहीं हारी है, उसे छह अंक का लाभ हुआ है जिससे उसके 122 अंक हो गये हैं और वह दो पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गयी.

इस बीच एमआरएफ टायर आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाडी रैंकिंग में काफी बदलाव हुआ है क्योंकि खिलाडियों को अच्छे प्रदर्शन का फायदा हुआ है. इंग्लैंड के जो रुट को 38 पायदान का लाभ पहुंचा है. 150 के स्ट्राइक रेट से चार मैचों में 168 रन बनाने के बाद वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 11वें स्थान पर पहुंच गये. इस यार्कशार के खिलाड़ी को अभी तक टूर्नामेंट से 105 अंक का फायदा हुआ है और अब उनकी निगाहें जिंबाब्वे के आठवीं रैंकिंग के हैमिल्टन मास्काद्जा के स्थान पर लगी है.

मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के बल्लेबाज हैं, यह सलामी बल्लेबाज तीन मैचों में 162 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाकर दो पायदान की छलांग से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. वेस्टइंडीज के विस्फोटक क्रिस गेल को एक पायदान का फायदा हुआ है और अब वह दो पारियों में 208 के स्ट्राइक रेट 104 रन बनाकर छठी रैंकिंग पर काबिज हो गये हैं.

गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के एडम मिल्ने और भारत के रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा की तिकड़ी को काफी फायदा पहुंचा है. तीन मैचों में तीन विकेट से मिल्ने छह पायदान के फायदे से छठे, जडेजा चार मैचों में चार विकेट से तीन पायदान के फायदे से सातवें, बुमराह चार मैचों में तीन विकेट से 13 पायदान के फायदे से 13वें जबकि नेहरा चार मैचों में इतने ही विकेट से 14 पायदान के फायदे से 16वें स्थान पर पहुंच गये हैं. आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन ने अपने टी20 कैरियर का अंत नंबर एक रैंकिंग के आलराउंडर स्थान से किया. बल्लेबाजी सूची में वाटसन 10वें जबकि गेंदबाजी सूची में 29वें स्थान पर रहे.

अफगानिस्तान ने लगातार मजबूत प्रदर्शन दिखाया और टूर्नामेंट में सबसे बडा उलटफेर वेस्टइंडीज को हराकर किया। उसके कई खिलाडियों ने रैंकिंग में अपने स्थान में सुधार किया. बल्लेबाजी सूची में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद अब तीन पायदान के फायदे से नौवें, असगर स्टैनिकजई छह पायदान के फायदे से 47वें स्थान पर पहुंच गये. गेंदबाजों की सूची में मोहम्मद नबी 11 पायदान के फायदे से नौंवे, राशिद खान 68 पायदान के फायदे से 11वें और हम्जा होटक 22 पायदान के फायदे से 18वें स्थान पर पहुंच गये. टीम रैंकिंग प्रत्येक मैच के बाद अपडेट की जायेगी जबकि खिलाडियों की रैंकिंग अब आईसीसी विश्व टी20 फाइनल के बाद ही अपडेट की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें