नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर चर्चा में आयी पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच एक बार फिर चर्चा में आ गयी हैं. बलोच ने ट्विटर पर टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान और पाकिस्तान के खिलाफ जीत के हीरो रहे वराट कोहली को इशारों-इशारों में प्रपोज कर दी हैं.
Virat baby anoshka Sharma hi Kiyn? ☹ #qandeelbaloch #viratkholi — feeling in love
— Qandeel Baloch (@QandeelQuebee) March 21, 2016
उन्होंने अपने प्यार का इजहार करते हुए ट्वीट किया और लिखा, विराट बेबी अनुष्का शर्मा ही क्यों ?. ज्ञात हो भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर बलोच ने घोषणा की थी कि अगर पाकिस्तानी टीम भारत को टी-20 विश्वकप के मुकाबले में हरा देती है तो वो स्ट्रिप डांस करेंगी. उन्होंने कहा था कि यह स्ट्रिप डांस पूरे मुल्क और कप्तान शाहिद अफरीदी को समर्पित होगी. हालांकि मैच हार जाने के बाद भी उन्होंने भारतीय टीम के स्ट्रिप डांस की और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी से नाराज होकर उन्हें काफी खरी-खेटी सुनायी.