नयी दिल्ली : विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धौनी को ‘दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर’ करार दिया जिन्होंने कल भारत को बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में एशिया कप फाइनल में छक्का जड़कर जीत दिलायी थी. कोहली ने कहा, ‘‘शिखर धवन ने वास्तव में बहुत अच्छी पारी खेली.
Advertisement
धौनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर : विराट कोहली
नयी दिल्ली : विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धौनी को ‘दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर’ करार दिया जिन्होंने कल भारत को बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में एशिया कप फाइनल में छक्का जड़कर जीत दिलायी थी. कोहली ने कहा, ‘‘शिखर धवन ने वास्तव में बहुत अच्छी पारी खेली. मेरा लक्ष्य दूसरे छोर से रन गति बनाये रखना […]
मेरा लक्ष्य दूसरे छोर से रन गति बनाये रखना था. मुझे अपनी भूमिका समझनी थी. जब शिखर अपनी पारी को समेट रहा था तब मैंने दो या तीन चौके जड़कर दबाव हटाया. ‘ उन्होंने भारत की कल रात बांग्लादेश पर आठ विकेट से जीत के बाद बीसीसीआई.टीवी से कहा, ‘‘इसके बाद महेंद्र सिंह धौनी आये और उन्होंने वह किया जो वह सर्वश्रेष्ठ तरीके से कर सकते है. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं. कुल मिलाकर यह शानदार मैच था. ‘
भारत को आखिरी दो ओवरों में 19 रन की दरकार थी और कप्तान धौनी (छह गेंदों पर नाबाद 20 रन) ने अल अमीन हुसैन पर डीप मिडविकेट पर छक्का जड़ा और फिर एक्स्ट्रा कवर पर एक और छक्का लगाकर मैच का अंत किया. कोहली का मानना है कि यह जीत आईसीसी विश्व टी20 से पहले टीम के लिये महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि हर कोई आत्मविश्वास से भरा है और प्रत्येक अच्छी फार्म में है.
पिछले कुछ मैचों में हमने देखा कि युवराज सिंह बहुत अच्छी पारियां खेल रहा है. सुरेश रैना टी20 का खतरनाक खिलाड़ी है. रोहित शर्मा शानदार है और धौनी किसी की भी तुलना में अपनी भूमिका बेहतर जानता है. हार्दिक पंड्या गेंद को अच्छी तरह से स्ट्राइक करते हैं. मैं भी गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहा हूं. ‘
कोहली ने कहा, ‘‘हर कोई टी20 विश्व कप में बेहतर अहसास और आत्मविश्वास के साथ कदम रख रहा है और उम्मीद है कि हम चीजों को सरल बनाये रखकर अपनी विजयी लय बरकरार रखेंगे. खिलाडियों ने वास्तव में कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेली है और इस टीम के इस बेजोड विजय अभियान का हिस्सा बनाना शानदार है. ”
भारत की एशिया कप फाइनल में जीत में नाबाद 41 रन बनाने वाले कोहली ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह टीम की सफलता में योगदान देते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मैंने टीम के लिये सही समय पर योगदान दिया. श्रीलंका के खिलाफ जब मैंने विश्राम लिया तो मेरे को लेकर काफी अटकलबाजियां लगायी गयी. कई तरह की बातें लिखी गयी कि क्या यह विश्राम का सही समय था.
इस फैसले को लेकर काफी नकारात्मक बातें की गयी लेकिन मुझे लग रहा था कि खुद को तरोताजा करने के लिये मानसिक तौर पर मुझे विश्राम की जरुरत है.” कोहली ने कहा, ‘‘अच्छी आदतें वास्तव में बहुत मुश्किल से तैयार की जाती है और एक बार जब आप अच्छी आदतें हासिल कर लेते हो तो आपको उनका पूरा उपयोग करना चाहिए. मुझे लगता है कि विश्राम से वास्तव में मुझे फिर से अपने काम पर ध्यान देने में मदद मिली. मुझे खुशी है कि मैंने यहां हर मैच में योगदान दिया. ”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement