मीरपुर : एशिया कप के पहले मैच में बांग्लादेश को पराजित होने के बाद भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी युवाओं से काफी प्रभावित हैं. हार्दिक पांड्या की शानदार बल्लेबाजी से प्रसन्न धौनी ने कहा कि वह भारत के लिए गेम चेंजर है.गौरतलब है कि कल के मैच में पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी की और 18 गेंद में 31 रन बनाये. साथ ही उन्होंने गेंदबाजी भी अच्छी की और 23 रन देकर एक विकेट लिये.
उन्होंने कहा कि उसे बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगा.उसकी गेंदबाजी से अन्य गेंदबाजों को काफी सपोर्ट मिला. धौनी ने यह बातें मैच जीतने के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. उन्होंने कहा किलोगों को लगता होगा कि सात बल्लेबाज रखने की क्या जरूरत है लेकिन अगर हार्दिक जैसे खिलाड़ी टीम में है तो इसमें क्या हर्ज है.’ उन्होंने कहा ,‘‘ यदि वह 15 रन अतिरिक्त बनाता है और 160 की बजाय आप 165 – 175 रन बना लेते हैं तो यह गेंदबाजों के लिए अच्छा है. हमें उसके जैसे खिलाड़ी की जरुरत थी. वह गेम चेंजर है.’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमें हार्दिक को कुछ बताना नहीं पड़ता. उसे सिर्फ एक बात आती है कि गेंद को पीटना है और वह ऐसा ही करता है. उसे चौके छक्के लगाना पसंद है. वह जितने ज्यादा मैच खेलेगा, उतना ही निखरेगा.’ उन्होंने कहा कि पंड्या के आने से टीम में जरुरी संतुलन बना है. उन्होंने कहा ,‘‘ इस प्रारुप में वे खिलाडी योगदान दे सकते हैं जो गेंद और बल्ले दोनों के फन में माहिर हो. ज्यादा से ज्यादा हरफनमौला होना अच्छा है. युवी, रैना भी यह काम कर सकते हैं और हार्दिक भी है.’ धौनी ने 83 रन बनाने वाले रोहित शर्मा की भी तारीफ की.
उन्होंने कहा ,‘‘ बल्लेबाजी के लिए यह कठिन विकेट था. जब हमने 160 रन बना लिये, तब लगने लगा कि यह आसान विकेट है जबकि ऐसा था नहीं. इससे रोहित की पारी और भी खास हो गई है क्योंकि हमें तीन विकेट गिरने के बाद साझेदारी की जरुरत थी. उसी समय हार्दिक ने अपने शाट्स खेले और रोहित ने उसे पूरी स्ट्राइक दी.’ उन्होंने कहा ,‘‘ रोहित ने भी उम्दा पारी खेली. उसी की वजह से हार्दिक बडे शाट खेल सका.’
उनकी कमर की तकलीफ के बारे में पूछने पर धौनी ने कहा कि मैच के बाद यह तय करना मुश्किल है कि वह किस स्थिति में हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ मैच के बाद शरीर गर्म रहता है लिहाजा गलत संकेत मिल सकते हैं. अगले दिन की स्थिति के बारे में पता चलेगा. मैं काफी दुविधा में था और मुझे लोगों को यह समझाने में कठिनाई हुई कि मैं 20 ओवर खेल सकूंगा. अभी अगले मैच में दो दिन है और हमारे पास पार्थिव भी है.’