20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टी-20 विश्वकप के दावेदारों में हम भी शामिल : धौनी

विशाखापत्तनम : श्रीलंका पर टी20 क्रिकेट श्रृंखला में मिली जीत से उत्साहित भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि उनकी टीम टी-20 विश्व कप में खिताब की प्रबल दावेदार होगी हालांकि अभी उसके कुछ शीर्ष बल्लेबाजों ने क्रीज पर अधिक समय नहीं बिताया है. भारत की बल्लेबाजी में गहराई के कारण सभी बल्लेबाजों को […]

विशाखापत्तनम : श्रीलंका पर टी20 क्रिकेट श्रृंखला में मिली जीत से उत्साहित भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि उनकी टीम टी-20 विश्व कप में खिताब की प्रबल दावेदार होगी हालांकि अभी उसके कुछ शीर्ष बल्लेबाजों ने क्रीज पर अधिक समय नहीं बिताया है.

भारत की बल्लेबाजी में गहराई के कारण सभी बल्लेबाजों को खेलने के लिए अधिक ओवर नहीं मिले हैं. धौनी और युवराज सिंह आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ अधिक बल्लेबाजी नहीं कर सके हैं .

धौनी ने तीसरे टी-20 मैच में नौ विकेट से मिली जीत के बाद कहा ,‘‘ हर किसी को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है लेकिन हमारी बल्लेबाजी की गहराई के कारण यह समस्या आती रहेगी. हमें खिलाड़ियों को मौका देना होगा जो छठे, सातवें या आठवें नंबर पर उतरते हैं.’ उन्होंने कहा ,‘‘ उस समय यह मायने नहीं रखता कि आप कितने रन बना रहे हैं लेकिन तीन चार गेंद में 10 – 15 रन बनाना भी काफी उपयोगी होगा.’ धौनी ने कहा कि आठ मार्च से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप में घरेलू हालात में खेलने का टीम को फायदा मिलेगा.

उन्होंने कहा ,‘‘ छोटे प्रारूपों में हम हमेशा प्रबल दावेदारों में रहते हैं. टी20 विश्व कप भारत में हो रहा है लिहाजा स्पिनरों की भूमिका अहम होगी जिससे हमें फायदा मिलेगा. इसके अलावा हमने यहां आईपीएल के आठ में से सात सत्र खेले हैं जिसका अनुभव फायदेमंद होगा.’ उन्होंने कहा कि विरोधी टीम के खतरनाक बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना अहम होगा.

धौनी ने कहा ,‘‘ छोटे प्रारूप में टीमों के भीतर ज्यादा फर्क नहीं रहता. आपको विरोधी टीम के बिग हिटर्स को जल्दी आउट करना होता है. नाकआउट मैच में आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है क्योंकि इसके बाद यह लॉटरी क्रिकेट हो जाता है. लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है.’ उन्होंने कहा कि टीम में जसप्रीत बुमरा जैसे गेंदबाज का होना अच्छा है जो डैथ ओवरों में यार्कर फेंक सकता है. इससे टीम को अश्विन जैसे गेंदबाज को जल्दी गेंद सौंपने का विकल्प मिल जाता है.’ भारतीय कप्तान ने खुशी जताई कि सभी गेंदबाजों को टी-20 विश्व कप से पहले गेंदबाजी का मौका मिल गया है.

उन्होंने कहा ,‘‘ यह अच्छी बात है कि सभी को गेंदबाजी का मौका मिल गया है. पिछले कुछ मैचों में सभी ने रन दिये हैं जिसका मतलब है कि वे दबाव में थे. कुल मिलाकर गेंदबाजी अच्छी रही.’ गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए चार विकेट लेने वाले अश्विन के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ वह नई गेंद को बखूबी फ्लाइट कराके बल्लेबाज को आगे आकर बडे शाट खेलने के लिए मजबूर करता है. इस प्रारुप में यह जरुरी है. अश्विन के होने से आप तेज गेंदबाजों को बीच के ओवरों में इस्तेमाल कर सकते हैं.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel