31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखें वीडियो: स्मिथ के आउट होने पर कोहली हुए आक्रामक और किया कुछ यूं इशारा

मेलबर्न : भारत के खिलाफ पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान कमेंटेटर के साथ ‘लाइव’ बातचीत के बाद आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के आउट होने पर मैच के दौरान टीवी नेटवर्क चैनल नाइन के मैदान पर माइक के इस्तेमाल के फैसले की आलोचना हो रही है. भारत के 189 रन के लक्ष्य का […]

मेलबर्न : भारत के खिलाफ पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान कमेंटेटर के साथ ‘लाइव’ बातचीत के बाद आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के आउट होने पर मैच के दौरान टीवी नेटवर्क चैनल नाइन के मैदान पर माइक के इस्तेमाल के फैसले की आलोचना हो रही है.

https://twitter.com/imVkohliFanClub/status/692219206880858112

भारत के 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मिथ जब मैदान पर मौजूद थे तो प्रसारणकर्ता के कमेंटेर के सवाल का जवाब दे रहे थे और अपनी बात पूरी करने के तुरंत बाद वह आउट हो गये.बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा की गेंद पर स्मिथ ने मिडआफ पर विराट कोहली को कैच थमाया जिसके बाद भारतीय स्टार ने भी आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान की ओर इशारा किया कि वह लगातार बात कर रहे थे.

कोहली के इशारे से सुझाव जाता है कि वह मैदान पर स्मिथ के बात करने से प्रभावित नहीं थे. यहां तक कि प्रशंसकों का भी मानना है कि मैदान पर ‘लाइव चैट’ के कारण स्मिथ ने विकेट गंवाया और आस्ट्रेलिया 37 रन से हार गया.स्मिथ की इस लाइव बातचीत पर सोशल मीडिया में भी लोगों ने अपना पक्ष रखा और विशेषज्ञों तक ने कहा कि तकनीक ने खिलाडी की एकाग्रता को फायदे से अधिक नुकसान पहुंचाया है.

आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने हालांकि चैनल नाइन के ‘लाइव चैट’ का समर्थन करते हुए कहा कि यह खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है कि वे अपनी एकाग्रता बरकरार रखें. एमसीजी पर 29 जनवरी को दूसरे टी20 मैच से पूर्व वार्नर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पिछले कुछ वर्षों से ऐसा कर रहे हैं. बेशक मैदान पर हमें परेशान करना और हमारा आउट होना चैनल नाइन के हित में नहीं है. यह हमारे ऊपर है कि हम उन्हें पेशेवर तरीके से बतायें कि मैदान पर ऐसा करने से क्या होता है.

यह मनोरंजन से जुडा है.’ उन्होंने कहा, ‘‘बिग बैश के दौरान हम ऐसा करते हैं. हमने चैनल नाइन के साथ कई बार ऐसा किया है. यह लोगों के पास जानने का मौका है कि मैदान पर हम विभिन्न स्थितियों से कैसे निपटते हैं.’ वार्नर ने कहा, ‘‘मैं हमेशा ऐसा करता हूं और मुझे कोई अतिरिक्त दबाव नहीं लगता. यह शानदार है कि असल में मैं लोगों को अंदाजा दिलाता हूं कि मैदान पर विभिन्न स्थितियों में हम क्या हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें